सिद्धार्थनगर: सिद्धार्थनगर जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन मुख्यालय के बीएसए ग्राउंड में किया गया। इस कार्यक्रम में 175 जोड़ों का विवाह कराने का लक्ष्य रखा गया, लेकिन 218 जोड़ों की का ही विवाह संपन्न हुआ। इनमें 201 जोड़े हिंदु समुदाय से और 17 जोड़े मुस्लिम समुदाय से हैं।समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम मे जोड़ों को उपहार स्वरूप घरेलू सामग्री दी गई। इसके साथ ही साथ कार्यक्रम में गीत-संगीत एवं सभी लोगों के लिए भोजन की भी व्यवस्था की गई।वहीं पूरे कार्यक्रम की जानकारी सीडीओ पुलकित गर्ग ने देते हुए बताया कि कार्यक्रम में शासन से 175 का लक्ष्य था। लेकिन विभागीय प्रचार-प्रसार से आज कुल 218 जोड़ों की शादी सामूहिक विवाह के अंतर्गत करवाई जा रही है। वहीं नाबालिग जोड़ों को लेकर सीडीओ ने कहा कि सभी की जांच बीडीओ एवं ईओ द्वारा करवाई गई है, सभी बालिग हैं।
यह भी पढ़ें
5708500cookie-check201 हिंदू और 17 मुस्लिम जोड़ों की कराई गई शादी, उपहार में दी गई घरेलू सामग्री
Comments are closed.