2010 Batch Ips Himanshu Kumar Of Up Cadre Became Dig After Completion Of Departmental Inquiry – Amar Ujala Hindi News Live

आईपीएस, IPS
– फोटो : File Photo
विस्तार
यूपी कैडर के वर्ष 2010 बैच के आईपीएस हिमांशु कुमार को राज्य सरकार ने डीआईजी के पद पर प्रोन्नत कर दिया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच जारी होने की वजह से विभागीय प्रोन्नत समिति की बैठक में लिफाफा बंद रखा गया था।
बीती 19 नवंबर को उनकी जांच समाप्त होने के बाद उन्हें डीआईजी के पद पर पदोन्नत करने का आदेश जारी कर दिया गया। बता दें कि हिमांशु कुमार मणिपुर हिंसा की जांच के लिए भेजी गई सीबीआई की विशेष टीम के सदस्य हैं। डीआईजी बनने पर उनकी वापसी होनी है। इसके बाद उन्हें नई जगह तैनात किया जाएगा।
ये था मामला

Comments are closed.