रोहतक: मीठा पानी पीकर भूख हड़ताल समाप्त करते गुरनाम सिंह चढुनी व अन्यहरियाणा के जिला रोहतक स्थित भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय का शुक्रवार को विभिन्न किसान और युवा संगठनों ने घेराव किया। इस दौरान केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध किया। साथ ही निर्णय लिया कि अग्निपथ योजना को रद्द करवाने के लिए 21 जून को सांपला की सर छोटूराम स्मारक पर प्रदेश के किसान, युवा और मजदूर संगठन सहित अन्य संगठनों की बैठक होगी। बैठक में सभी संगठनों के चुनिंदा पदाधिकारी भाग लेंगे और अग्निपथ के विरोध प्रदर्शन को लेकर आगामी रणनीति बनाएंगे।भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले पहले ही बीजेपी कार्यालय का घेराव करने का निर्णय लिया गया था। इसको लेकर शुक्रवार सुबह से भाकियू नेता इकट्ठे हुए और इस दौरान भूख हड़ताल भी की। भूख हड़ताल में खुद गुरनाम सिंह चढूनी भी शामिल रहे। एक दिवसीय भूख हड़ताल को दोपहर बाद मीठा पानी पिलाकर खुलवाया। विरोध प्रदर्शन को लेकर युवा ही नहीं बुजुर्ग भी धरना स्थल पर पहुंचे। सभी ने कहा कि सरकार अग्निपथ योजना लाकर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है, जिसे सहन नहीं किया जाएगा।प्रदेश स्तरीय बैठक करने को लेकर मंथन करते हुए नवीन जयहिंद व गुरनाम चढूनी और अन्य21 जून को सांपला में होगी अहम बैठकशुक्रवार को भाजपा कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन के दौरान किसान नेता गुरनाम चढूनी व नवीन जयहिंद सहित अन्य संगठनों के नेताओं ने बैठक की। जिसमें अग्निपथ योजना के विरोध की रूपरेखा तैयार करने को लेकर राज्य स्तरीय बैठक करने का निर्णय लिया। इसमें फैसला किया कि 21 जून को सांपला के सर छोटूराम स्मारक पर प्रदेश के विभिन्न संगठन पदाधिकारियों की बैठक की जाएगी। इस बैठक में अधिक से अधिक संगठन पदाधिकारियों के पहुंचने का आह्वान किया, ताकि अग्निपथ को लेकर लड़ाई लड़ी जा सके।भाजपा प्रदेश कार्यालय के बाहर तैनात पुलिसबलभारी पुलिस बल भी रहा तैनातभाजपा कार्यालय के घेराव की सूचना को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा के प्रबंध किए गए थे। ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिया गया। साथ ही भारी पुलिस बल भी बीजेपी कार्यालय के बाहर तैनात रहा और प्रदर्शन कर रहे लोगों को बीजेपी कार्यालय तक पहुंचने से रोकने के लिए बैरिकेड लगाकर सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए खुद एसपी भी मौके पर पहुंचे।विरोध प्रदर्शन के दौरान संबोधित करते हुए नवीन जयहिंदसेना के पास पैसे नहीं तो जनता देगी: नवीन जयहिंदविरोध प्रदर्शन में पहुंचे नवीन जयहिंद ने कहा कि सरकार सेना का खजाना खाली होने की बात कह रही है। अगर ऐसी बात है तो पीएम व गृह मंत्री कटोरा लेकर जनता से मांगे। जनता उनकी झोली रुपयों से भर देगी। जवान नहीं नहीं किसान व मजदूर भी सेना के लिए हर कदम पर खड़े हैं। लेकिन सेना को बर्बाद होने नहीं देंगे। जिन लोगों ने अग्निपथ योजना बनाई है उनके पूर्वजों में भी कोई सेना में नहीं रहा होगा। अगर कोई सेना में रहा होता तो ऐसी योजना कभी नहीं बनाते। सरकार इसे तुरंत वापस ले।विरोध प्रदर्शन के दौरान संबोधित करते हुए गुरनाम सिंह चढूनीयोजना को रद्द करवाने के लिए हर लड़ाई लड़ने को तैयार: चढूनीगुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि अग्निपथ योजना युवाओं के साथ खिलवाड़ करने के लिए लाई गई है। इसे रद्द करवाने के लिए हर लड़ाई लड़ने को तैयार हैं। सरकार अपनी मनमर्जी से म कानून बना देती है। पहले कृषि कानून किसानों से बिना पूछे बनाए और अब अग्निपथ योजना युवाओं से बिना पूछे। तीनों कृषि कानूनों को वापस करवाने के लिए लड़ाई लड़ी थी। अब युवाओं का भविष्य बचाने के लिए लड़ाई लड़ेंगे। सभी को एक मंच पर लाकर सरकार को आइना दिखाया जाएगा।

Comments are closed.