वर्ल्ड कप तो हाथ नहीं आया लेकिन, भारतीयों ने इस मामले में बना दिया रिकॉर्ड । disney plus Hotstar created global live streaming record during icc CWC2023 final with around 60 million viewers टेक्नोलॉजी By Charanjeet Singh On Nov 20, 2023 🔊 ख़बर सुनें यह भी पढ़ें 'क्या महाराष्ट्र सरकार को वैध बनाने के लिए भी अध्यादेश… May 20, 2023 Dhan Raj Yog 2023: Dhan Raj Yog formed after 50 years the… Apr 27, 2023 Image Source : फाइल फोटो वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में भारतीय फैंस ने बनाया नया रिकॉर्ड world cup final Disney Plus Hotstar Record: कल 19 नवंबर को वर्ल्ड कप 2023 का फाइन मैच था। फाइनल मुकाबले में आस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया। भारत की हार के साथ करोड़ों भारतीयों का वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया। लगातार 10 मैच जीतने के बाद फाइनल में टीम इंडिया की हार की वजह से करोड़ों भारतीयों का दिल टूट गया। भले ही भारत इस बार वर्ल्ड कप नहीं जीत सका लेकिन इस बार एक मामले में भारतीय फैंस ने एक रिकार्ड जरूर कायम कर दिया है। हम सभी लोग ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार के बारे में जानते हैं। हम वर्ल्ड कप तो नहीं जीत पाए लेकिन इस बार फाइनल मैच देखने वालों का वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर एक नया रिकॉर्ड बन गया है। भारत-ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप फाइनल मैच को करीब एक साथ 5.9 करोड़ लोगों ने लाइव देखा। इन सभी भारतीयों ने एक साथ भारतीय टीम को चियर किया। OTT पर टूट गए पुराने सभी रिकॉर्ड हॉटस्टार में लाइव व्यूअरशिप के नए रिकॉर्ड ने पुराने सभी रिकॉर्ड को तहस नहस कर दिया । इससे पहले न्यूजीलैंड और इंडिया के बीज खेले गए सेमीफाइनल मैच के दौरान करीब 5.3 करोड़ लोगों ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर एक साथ देखा। जबकि इससे पहले इसी टूर्नामेंट में भारत पाकिस्तान मैच को करीब 3.5 करोड़ लोगों ने एक साथ देखा था। यह भी पढ़ें- Jio करेगा एक और धमाका, सस्ते दाम में लॉन्च हो सकता है क्लाउड लैपटॉप, स्टोरेज की समस्या होगी खत्म Source link Like224 Dislike28 22082500cookie-checkवर्ल्ड कप तो हाथ नहीं आया लेकिन, भारतीयों ने इस मामले में बना दिया रिकॉर्ड । disney plus Hotstar created global live streaming record during icc CWC2023 final with around 60 million viewersyes
Comments are closed.