Tata Technologies IPO से पहले रॉकेट बन गया शेयर, निवेशकों को हुआ जबरदस्त फायदा । Tata Technologies IPO: tata investment stock became a rocket, investors got huge profits व्यापार By Charanjeet Singh On Nov 21, 2023 🔊 ख़बर सुनें यह भी पढ़ें हिमाचल:30 किलोमीटर से ज्यादा दूरी पर तबादला हुआ तो पांच दिन… May 25, 2023 भाबीजी घर पर हैं के विभूती नारायण बने कव्वाल नए लुक के साथ… Sep 15, 2023 Photo:PTI Tata Investment Share Tata Investment Share: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ 22 नवंबर को आम निवेशकों के लिए खुलने वाला है। इससे पहले टाटा ग्रुप ही एक शेयर निवेशकों पर जमकर पैसों की बरसात कर रहा है। आप इसकी तेजी का अंदाजा इसी बात से लगा सकते है कि पिछले पांच दिनों में ही ये शेयर 38.80 प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है। आज के कारोबारी सत्र में भी ये 14.46 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ। टाटा इन्वेस्टमेंट तेजी का कारण मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा इन्वेस्टमेंट में तेजी की वजह टाटा टेक्नोलॉजीज का ही आईपीओ है। टाटा टेक्नोलॉजीज, टाटा इन्वेस्टमेंट और टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी कंपनी है। इसका आईपीओ आने के कारण टाटा इन्वेस्टमेंट के शेयर में सकारात्मक माहौल देखने को मिल रहा है। शुक्रवार के सत्र में टाटा इन्वेस्टमेंट का शेयर 20 प्रतिशत के अपर सर्किट के साथ बंद हुआ था। टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ 22 नवंबर को खुलेगा और 24 नवंबर तक आम निवेशक इसमें पैसा लगा सकते हैं। यह लगभग दो दशकों में टाटा समूह का पहला आईपीओ होगा। टाटा टेक्नोलॉजीज एक इंजीनियरिंग केंद्रित रिसर्च एंड डेवलपमेंट (ईआर एंड डी) कंपनी है, जो मुख्य रूप से ऑटोमोटिव सेक्टर से जुड़ी हुई है। टाटा टेक ने आईपीओ से 3,042.51 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है,जो पूरी तरह से ओएफएस है। इसमें प्रमोटर और निवेशकों द्वारा 6.09 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी। प्रमोटर टाटा मोटर्स ओएफएस में 2,313.75 करोड़ रुपये के 4.62 करोड़ इक्विटी शेयर बेचेगी, जबकि निवेशक अल्फा टीसी होल्डिंग्स पीटीई लिमिटेड 97.17 लाख शेयर बेचेगी और टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड I 48.58 लाख शेयर बेचेगा। Latest Business News Source link Like224 Dislike28 22110200cookie-checkTata Technologies IPO से पहले रॉकेट बन गया शेयर, निवेशकों को हुआ जबरदस्त फायदा । Tata Technologies IPO: tata investment stock became a rocket, investors got huge profitsyes
Comments are closed.