डोमेस्टिक एयर पैसेंजर्स ने रविवार को बना डाला रिकॉर्ड, एक दिन में 4,56,910 यात्रियों ने भरी उड़ान । air traffic: The number of air passengers on domestic flights reached 4,56,910 on 19 November 2023,

देशभर में घरेलू हवाई यात्रियों की तादाद में लगातार इजाफा देखा जा रहा है। नागर विमानन मंत्रालय के लेटेस्ट आकंड़ों से पता चला है कि बीते रविवार को घरेलू हवाई यात्रियों ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। एक दिन में कुल 4,56,910 घरेलू पैसेंजर्स ने उड़ान भरी है, जो कि अब तक एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा है। भाषा की खबर के मुताबिक, आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार को भी हवाई यात्रियों की संख्या 4,56,748 के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंची थी।
कुल 5,958 घरेलू उड़ानों से सफर
खबर के मुताबिक, नागर विमानन मंत्रालय ने सोमवार को सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म एक्स पर जारी एक पोस्ट में लिखा कि कोविड महामारी के बाद भारत की घरेलू विमानन क्षेत्र के कायापलट की कहानी न सिर्फ जबर्दस्त रही है, बल्कि प्रेरणादायक भी है। पॉजिटिव दृष्टिकोण, प्रोग्रेसिव पॉलिसी और यात्रियों के बीच गहरा विश्वास इसे हर उड़ान, हर दिन नई ऊंचाइयों पर ले जा रहा है। रविवार को 4,56,910 पैसेंजर्स ने कुल 5,958 घरेलू उड़ानों से सफर किया।
पिछले साल के मुकाबले संख्या बहुत ज्यादा
रविवार को एक दिन में रिकॉर्ड यह संख्या पिछले साल 19 नवंबर को दर्ज 3,93,391 यात्रियों और 5,506 उड़ान गतिविधियों से काफी ज्यादा है। नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आंकड़े शेयर करते हुए सोमवार को कहा कि देश को दुनिया का सबसे बड़ा विमानन बाजार बनने से कोई नहीं रोक सकता।
अक्टूबर में कुल 1.26 करोड़ घरेलू यात्रियों ने किया सफर
हवाई सफर करने वाले घरेलू यात्रियों की संख्या अक्टूबर में पिछले साल के मुकाबले जोरदार रही। अक्टूबर में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या 11 प्रतिशत बढ़कर 1.26 करोड़ पर पहुंच गई। कुछ दिनों पहले ही एविएशन रेगुलेटर डीजीसीए ने जारी आंकड़ों में यह बात कही थी। इसी तरह, जनवरी-अक्टूबर, 2023 के दौरान डोमेस्टिक पैसेंजर्स की कुल संख्या 1,254.98 लाख रही, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 988.31 लाख थी। यह 26. 98 प्रतिशत की सालाना ग्रोथ और 10.78 प्रतिशत की मंथली ग्रोथ को दर्शाता है।

Comments are closed.