Delhi News:सीआईएसएफ में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी – Cheating Worth Lakhs In The Name Of Providing Job In Cisf
पीड़ित ने दोस्त और उसके साथियों पर लगाया ठगी का आरोप
पीड़ित का मेडिकल करवाकर फर्जी नियुक्ति पत्र सौंपा
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। द्वारका नाॅर्थ इलाके में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में माली के पद पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवक से लाखों की ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने अपने एक दोस्त और उसके साथियों पर ठगी करने का आरोप लगाया है। आरोपियों ने बिहार के दानापुर में पीड़ित का मेडिकल भी करवाया और फर्जी नियुक्ति पत्र सौंप दिया। नियुक्ति पत्र लेकर जब वह दिल्ली कैंट पहुंचा तो पता चला कि यहां सीआईएसएफ की कोई यूनिट ही नहीं है। ठगी का अहसास होने के बाद उन्होंने द्वारका नाॅर्थ थाने में इसकी शिकायत की। पुलिस इस बाबत मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।
पीड़ित की पहचान मिथलेश कुमार के रूप में हुई है। मूलत: भागलपुर, बिहार का रहने वाला मिथलेश पिछले पांच साल से द्वारका सेक्टर 13 स्थित एक होटल में काम करता है। होटल में काम करने के साथ ही वह पढ़ाई भी कर रहा है। पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 2019 में वह पीडीएम कॉलेज बहादुरगढ़ से डिप्लोमा किया। पढ़ाई करने के दौरान उसकी मिलन से दोस्ती हो गई। दोनों भोपाल स्थित एनआरआई कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से बीटेक की पढ़ाई करने लगे। मिथलेश सिर्फ परीक्षा देने के लिए भोपाल जाता था। 2020 में मिलन ने उसे बताया कि उनके कुछ परिचित सीआईएसएफ में माली के पद पर नौकरी लगवा सकते हैं, लेकिन इसके लिए 11 लाख लगेंगे। मिथलेश के पिता ने पांच फीसदी ब्याज पर सात लाख रुपये लिए और अपने परिचितों से चार लाख रुपये लेकर मिलन के खाते में पैसे डाल दिए।
उसके बाद मिलन ने इस साल फरवरी माह में उसे मेडिकल के लिए दानापुर जाने के लिए कहा। जहां उसे अजय से मिलना था। 28 फरवरी का उसका मेडिकल करवाया गया। आरोपियों ने बताया कि मार्च में नौकरी मिल जाएगी, लेकिन नौकरी नहीं मिलने पर उनसे संपर्क किया। उसके बाद उन लोगों ने मार्च में मेडिकल सर्टिफिकेट दिया। कुछ दिन बाद उन लोगों ने एक नियुक्ति पत्र देकर उसे दिल्ली कैंट स्थित सीआईएसएफ यूनिट में जाने के लिए कहा। वहां पहुंचने पर पता चला कि दिल्ली कैंट में सीआईएसएफ की कोई यूनिट ही नहीं है।

Comments are closed.