Himachal Weather:हिमाचल में एक सप्ताह तक मौसम साफ रहने के आसार, केलांग का न्यूनतम तापमान माइनस में – Himachal Weather Expected To Remain Clear For A Week, Minimum Temperature Of Keylong In Minus हिमाचल प्रदेश By Charanjeet Singh On Nov 21, 2023 🔊 ख़बर सुनें हिमाचल का मौसम। – फोटो : अमर उजाला यह भी पढ़ें Aligarh News:दूल्हे ने दहेज में मांगा प्लॉट और कार, दुल्हन… Nov 14, 2023 parenting tips: shocking know about those 5 common bad… Oct 16, 2023 विस्तार हिमाचल प्रदेश में एक सप्ताह तक मौसम साफ बना रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के सभी क्षेत्रों में 26 नवंबर तक मौसम शुष्क बना रहने के आसार हैं। हालांकि, 23 नवंबर से एक ताजा कमजोर पश्चिमी विक्षोभ का हिमाचल सहित पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में प्रभाव देखने को मिल सकता है। वहीं, आज राजधानी शिमला व अन्य भागों में मौसम साफ बना हुआ है। उधर, सुबह-शाम के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने पशुपालकों-किसानों को सलाह दी है कि तापमान गिर रहा है, इसलिए ठंड से बचाव के इंतजाम कर लें। यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं न्यूनतम व अधिकतम तापमान शिमला में न्यूनतम तापमान 8.6, सुंदरनगर 6.1, भुंतर 5.0, कल्पा 1.5, धर्मशाला 11.2, ऊना 8.6, नाहन 13.0, केलांग माइनस 0.4, पालमपुर 7.0, सोलन 6.5, मनाली 3.4, कांगड़ा 9.6, मंडी 7.7, चंबा 8.1, डलहौजी 6.9, जुब्बड़हट्टी 9.4, कुफरी 7.5, नारकंडा 5.5, भरमौर 5.7, रिकांगपिओ 3.9, धौलाकुआं 11.6, बरठीं 10.5, समधो माइनस 0.7, मशोबरा 8.0, पांवटा साहिब 15.0, सराहन 6.0 और देहरा गोपीपुर में 12.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है। सोमवार को ऊना में अधिकतम तापमान 27.0, कांगड़ा-सुंदरनगर में 25.5, सोलन-भुंतर में 25.0, धर्मशाला में 24.0, चंबा में 23.7, नाहन में 21.7, शिमला में 18.8, मनाली में 16.8, कल्पा में 16.3 और केलांग में 12.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। Source link Like224 Dislike28 22117300cookie-checkHimachal Weather:हिमाचल में एक सप्ताह तक मौसम साफ रहने के आसार, केलांग का न्यूनतम तापमान माइनस में – Himachal Weather Expected To Remain Clear For A Week, Minimum Temperature Of Keylong In Minusyes
Comments are closed.