Rajasthan Election:भाजपा को राजस्थान में जादुई करिश्मे की आस, मुकाबला है बेहद कड़ा – Rajasthan Election: Bjp Hopes For Magic In Rajasthan, But The Fight Is Very Tough

पीएम मोदी
– फोटो : अमर उजाला (फाइल फोटो)
विस्तार
विपक्ष के नेताओं से बात कीजिए तो उन्हें भाजपा के लिए एकमात्र उम्मीद राजस्थान में दिखाई देती है, लेकिन वह भी बहुत कड़े और नजदीकी मुकाबले में। भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय हों या गोपाल कृष्ण अग्रवाल, संबित पात्रा जैसे नेता डंके की चोट पर कहते हैं कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा बहुमत लाएगी। भाजपा प्रवक्ता मध्यप्रदेश में भी पार्टी की जीत की उम्मीद जताते हैं, जबकि कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि भाजपा की छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान में भी हार तय है।
कांग्रेस के नेता महेंद्र जोशी कहते हैं कि भाजपा के कुछ अच्छे नतीजे आए, तो वह राजस्थान में ही संभव है। शेष चार राज्यों में उसे अगले पांच साल बाद किस्मत दांव पर लगानी होगी। तृणमूल कांग्रेस की सुष्मिता देव को भी यही दिखाई दे रहा है। हालांकि सुष्मिता कहती हैं कि वसुंधरा राजे को किनारे रखकर भाजपा ने पहले ही अपनी हार तय कर ली है। अब बचा ही क्या है? मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के बारे में कहती हैं कि वहां तो भाजपा को हार मिलनी ही है।
मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में समय बिताकर आए भाजपा के नेता ने कहा कि वह बोलने के लिए अधिकृत नहीं है, इसलिए बयान नहीं दे सकते। लेकिन इतना जरूर कहते हैं कि भाजपा की हार का सपना देखने वालों को मतगणना की तारीख का इंतजार करना चाहिए। वह कहते हैं कि भाजपा ने छत्तीसगढ़ में मुकाबले की लड़ाई लड़ी है। मध्यप्रदेश में भी बंपर मतदान के बाद पासा पलट चुका है। भाजपा की आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय का भी यही दावा है। वह 135 सीटें जीतने की भविष्यवाणी कर रहे हैं। गोपाल कृष्ण अग्रवाल के मुताबिक नोएडा और दिल्ली में बैठकर भोपाल, रायपुर, जयपुर की फिजां का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। भाजपा चुनाव के बाद स्पष्ट बहुमत के साथ तीनों राज्यों में बहुमत की सरकार बनाने जा रही है। अग्रवाल कहते हैं कि हम राजस्थान में सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं। पार्टी राज्य में सभी दिग्गजों, प्रभावी चेहरों को आगे करके प्रधानमंत्री के विजन पर चुनाव लड़ रही है। पार्टी वसुंधरा राजे से बड़ी है। वसुंधरा को लेकर बनाया जा रहा हौवा तो केवल मीडिया की देन है।

Comments are closed.