Himachal Police:केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे संजीव रंजन ओझा को लगाया डीजी जेल – Sanjeev Ranjan Ojha, Who Returned From Central Deputation, Was Put In Charge Of Dg Jail. हिमाचल प्रदेश By Charanjeet Singh On Nov 21, 2023 🔊 ख़बर सुनें वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी संजीव रंजन ओझा – फोटो : अमर उजाला यह भी पढ़ें World Cup 2023 Sachin Tendulkar Praise Ajay Jadeja After… Oct 24, 2023 दिग्गज सेरेना विलियम्स पहले ही दौर में बाहर Jun 29, 2022 विस्तार केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी संजीव रंजन ओझा को सरकार ने डीजी जेल लगाया गया है। विभाग का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे एडीजी एपी सिंह को पद से भार मुक्त कर उन्हें एडवाइजर सिक्योरिटी प्रदेश सरकार न्यू दिल्ली के साथ एपीटी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। इससे पहले आईपीएस अधिकारी अभिषेक त्रिवेदी के पास एटीपी का अतिरिक्त कार्यभार था। प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद करीब दो सप्ताह से उनकी विभाग में तैनाती नहीं हुई थी। यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं प्रदेश सरकार ने सोमवार को यह निर्देश जारी किए हैं। ओझा पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू के 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। ओझा पांच सालों से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रहे। दो सप्ताह पहले उन्होंने ज्वाइनिंग दी है। पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू अप्रैल 2024 में सेवानिवृत्त हो जाएंगे। वरिष्ठता सूची में ओझा सबसे ऊपर हैं। ऐसा माना जा रहा है कि संजय कुंडू के सेवानिवृत्त होने के बाद उन्हें डीजीपी बनाया जाएगा। Source link Like224 Dislike28 22118800cookie-checkHimachal Police:केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे संजीव रंजन ओझा को लगाया डीजी जेल – Sanjeev Ranjan Ojha, Who Returned From Central Deputation, Was Put In Charge Of Dg Jail.yes
Comments are closed.