Jind:10वीं पास महिला चला रही थी क्लीनिक, एलोपैथी व आयुर्वेदिक दवाइयां बरामद – Jind: 10th Pass Woman Was Running A Clinic, Allopathy And Ayurvedic Medicines Recovered

जांच करती टीम।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
हरियाणा के जींद में मुख्यमंत्री उड़न दस्ता और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने सोमवार को चंद्रलोक काॅलोनी में छापेमारी कर बिना डिग्री व डिप्लोमा के चल रहे अवैध औषधालय का भंडाफोड़ किया है। दसवीं तक पढ़ी लिखी महिला देशी तथा अंग्रेजी दवाइयों से लोगों का इलाज कर रही थी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यहां से भारी मात्रा में एलोपैथी व आयुर्वेदिक दवाइयां बरामद की हैं। इस पर महिला के खिलाफ एमसीआई (मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया) एक्ट के तहत केस दर्ज करवाया गया।
मुख्यमंत्री उड़न दस्ता को सूचना मिली कि चंद्रलोक काॅलोनी निवासी नीरू बंसल बिना डिग्री तथा डिप्लोमा के अपने घर में औषधालय चलाकर बीमारियों का इलाज कर रही है। सूचना के आधार पर मुख्यमंत्री उड़न दस्ता के निरीक्षक राजदीप के नेतृत्व में छापामार टीम का गठन किया गया। इसमें मुख्यमंत्री उड़न दस्ता के उपनिरीक्षक चरण सिंह, खुशीराम तथा भगवान सिंह को शामिल किया गया।
स्वास्थ्य विभाग से डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. पालेराम कटारिया, डॉ. कृष्ण, आयुष विभाग से फार्मासिस्ट कुलबीर घनघस तथा आरीफ को शामिल किया गया। टीम ने जब नीरू के औषधालय पर छापा मारा तो वह मौके पर मिली। मकान में बने औषधालय में काफी मात्रा में अंग्रेजी तथा देसी दवाई रखी हुई थी। अंग्रेजी दवाइयों में ज्यादातर स्टारॉयड थी। इसके साथ नीरू लोगों का इलाज करती थी।
बाकायदा औषधालय के बाहर वैद्य नीरू बंसल के नाम का बोर्ड लगा हुआ था। छापामार टीम द्वारा नीरू से प्रैक्टिस से संबंधित दस्तावेज मांगे जाने पर वह कोई भी डिग्री व डिप्लोमा नहीं दिखा पाई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अंग्रेजी दवाइयों को सील करके सैंपल लैब भेज दिए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सीएमओ डाॅ. पालेराम ने वैद्य नीरू बंसल के खिलाफ बिना डिग्री तथा डिप्लोमा के लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने की शिकायत पुलिस से की है। मुख्यमंत्री उड़न दस्ता के डीएसपी रविंद्र कुमार ने बताया कि नीरू बंसल के खिलाफ एमसीआई एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करवाई गई है।

Comments are closed.