श्योपुर: श्योपुर नगर पालिका परिषद के 23 वार्डों में से 19 वार्डों में भाजपा प्रत्याशियों की सूची शुक्रवार को जारी कर दी गई। इसमें भाजपा ने 19 वार्डों में 10 महिला प्रत्याशियों को उतारा हैं। वार्ड क्रमांक 2, 8,10 और 23 में वार्ड प्रत्याशियों का फैसला रोक लिया गया है।जिला स्तरीय कोर कमेटी में प्रबंध जिला संयोजक राधेश्याम पारीख और जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाट ने प्रत्याशियों की सूची जारी की। कई भाजपा कार्यकर्ताओं को पूर्व से ही सूचना दे दी गई थी, जिन्होंने शुक्रवार को मंदिरों पर पहुंचकर आशीर्वाद लेकर वार्डवासियों के हुजूम के साथ नामांकन जमा करा दिया है। जिन लोगों ने भाजपा के टिकट की चाह के साथ सूची जारी होने से पूर्व ही नामांकन जमा करा दिया था, वे भाजपा के लिए सिरदर्द बन सकते हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि कार्यकर्ता पार्टी विचारधारा के विपरीत चुनाव नहीं लडे़ंगे। उनसे बात कर नामांकन वापसी के प्रयास किए जाएंगे।श्योपुर नपा में भाजपा के उम्मीदवारवार्ड क्रमांक 01 शरीफा बेगम02 होल्ड03 प्रदीप ठाकुर04 विष्णु पाराशर05 आरीफ मोहम्मद06 अकरम खान07 राजेन्द्र कुमार मित्तल08 होल्ड09 प्रभा तोमर10 होल्ड11 बाबूलाल बैरवा12 देवमति जाट13 विजय जांगिड14 मुरारी बाथम15 रूकमणी वैष्णव16 नीरू गर्ग17 नाथी बाई18 संतोष राठौर19 नर्मदा सोनी20 हंसी बाई रेगर21 फरजाना22 खालिद फारूखी23

Comments are closed.