हेडलाइंस
Video : Cyber Thugs Digitally Arrested Advocate In Roorkee - Amar Ujala Hindi News Live Mp Breaking News Live Updates: Madhya Pradesh Latest News Today In Hindi 14 September 2024 - Amar Ujala Hindi News Live Kekri News: Farmer Dies After Slipping And Falling Into A Deep Pond - Amar Ujala Hindi News Live Scorpio Rammed Into Back Of A Truck In Kaithal Three Friends Including Army Soldier Died On The Spot - Amar Ujala Hindi News Live Himachal News Application For Opening A New School Will Be Made In Hp Board From October - Amar Ujala Hindi News Live Weekly panchang in hindi 13 -19 september sun transit pitrupaksh shradh and chandra grahan this week Weekly panchang: सूर्य का राशि परिवर्तन, श्राद्धपक्ष और चंद्रग्रहण, पढ़ें 13 से 19 सितंबर का पंचांग... टेस्ट मैच रद्द होने से न्यूजीलैंड टीम को हुआ बड़ा नुकसान, हेड कोच ने बताया आखिर किस बात को लेकर हैं अब परेशान mushrooms 3 types recipes mushroom pasanda mushroom 65 and chhattu basera मशरूम की सिंपल और मसालेदार 3 सुपर से ऊपर रेसिपीज यहां सीखें, रेसिपी 22 रुपये वाले हर शेयर पर 50 रुपये का डिविडेंड देगी ये कंपनी, जानें कब है रिकॉर्ड डेट नशा तस्कर को पकड़ने गई पुलिस, हाथापाई के दाैरान गोली चलने से एक नौजवान घायल

24 घंटे नल से जल देने की दिशा में केजरीवाल सरकार की बड़ी पहल

*24 घंटे नल से जल देने की दिशा में केजरीवाल सरकार की बड़ी पहल, 1 साल में चंद्रावल में बनकर तैयार होगा 105 एमजीडी का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, दिल्ली के 22 लाख लोगों को होगा फायदा*

*चंद्रावल डब्ल्यूटीपी के शुरू होने पर चांदनी चौक, करोल बाग और कमला नगर में दूर होगी पेयजल की कमी, दिल्ली में बढ़ेगी पानी के उत्पादन की क्षमता*

*दिल्ली के सबसे आधुनिक प्लांट्स में एक होगा चंद्रावल डब्ल्यूटीपी, उच्च स्तर के अमोनिया कंटेंट (4 पीपीएम तक) को कर सकेगा ट्रीट*

*लोगों को स्वच्छ और बेहतर गुणवत्ता वाले पानी की 24 घंटे आपूर्ति के लिए चंद्रावल डब्ल्यूटीपी में नई तकनीक के मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा- सत्येंद्र जैन*

*हरियाणा से आने वाले पानी में उच्च स्तर के अमोनिया के चलते डब्ल्यूटीपी बंद होने की समस्या से मिलेगी निजात- सत्येंद्र जैन*

*केजरीवाल सरकार ऐसा सिस्टम बनाने पर जोर दो रही है, जिससे लोगों के घरों में 24 घंटे शुद्ध पानी की आपूर्ति हो- सत्येंद्र जैन*

नई दिल्ली, 27 मई, 2022

दिल्ली में केजरीवाल सरकार हर घर को नल से 24 घंटे साफ पानी मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी दिशा में केजरीवाल सरकार ने चंद्रावल में नया वाटर ट्रीट प्लांट बनाया जा रहा है। 600 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा यह प्लांट अगले एक साल में बनकर तैयार हो जाएगा। इस प्लांट की क्षमता 477 एमएलडी पानी को ट्रीट करने की होगी। चंद्रावल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट  से राजधानी की 22 लाख की आबादी को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा सकेगा। शुक्रवार को दिल्ली जल मंत्री सत्येंद्र जैन ने चंद्रावल में बनाए जा रहे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का मुआयना किया। साथ ही अधिकारियों से डब्ल्यूटीपी को उम्मीदों के अनुरूप बनाने और गुणवत्ता पूर्ण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। जल मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि चंद्रावल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट दिल्ली के सबसे आधुनिक प्लांट्स में से एक है। इस डब्ल्यूटीपी के शुरू होने के बाद दिल्ली के पानी का उत्पादन करने की क्षमता बढ़ जाएगी। डब्ल्यूटीपी की खासियत यह होगी कि यह अमोनिया वाले पानी को भी ट्रीट कर पाएगा। फिलहाल पुरानी टेक्नॉलिजी में लगाए गए  डब्ल्यूटीपी अमोनिया ट्रीट करने में असक्षम हैं, जिसके चलते प्लांट को शटडाउन करना पड़ता है।

*डब्ल्यूटीपी बंद होने की समस्या का होगा समाधान*

वर्तमान में चंद्रावल में दो डब्ल्यूटीपी चल रहे हैं। इनमें से एक प्लांट 35 एमजीडी का है, जो 1940 में बना था। दूसरा प्लांट 55 एमजीडी  का है, जो 1960 में बना था। दोनों प्लांट्स काफी पुराने हो चुके हैं। ऐसे में अभी तक हरियाणा से आने वाले पानी में अधिक अमोनिया लेवल होने पर प्लांट को बंद करने की नौबत आ जाती है, जिससे जल आपूर्ति बाधित हो जाती है। लेकिन चंद्रावल में बनाए जा रहे आधुनिक डब्ल्यूटीपी  के शुरू होने के बाद डब्ल्यूटीपी बंद होने की समस्या का समाधान हो जाएगा। यह डब्ल्यूटीपी उच्च स्तर के अमोनिया कंटेंट (4 पीपीएम तक) को ट्रीट कर सकेगा। इसके अलावा मौजूदा 55 एमजीडी वाले वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को भी पुनर्विकसित किया जाएगा। चंद्रावल के दोनों डब्ल्यूटीपी से कुल 160 एमजीडी तक पानी का प्रोडक्शन किया जाएगा।

*दिल्ली के सबसे आधुनिक प्लांट्स में एक होगा चंद्रावल डब्ल्यूटीपी*

दिल्ली के जल मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि चंद्रावल डब्ल्यूटीपी दिल्ली के सबसे आधुनिक प्लांट्स में से एक होगा। इस डब्ल्यूटीपी में ओजोनेशन जेनरेशन सिस्टम, ओजोन कॉटेक्ट टैंक, रैपिड ग्रेविटी फिल्ट्रेशन सिस्टम, पम्प हाउस (ट्रीटेड वाटर ट्रांसमिशन पंप्स), केमिकल हाउस और केमिकल डोजिंग सिस्टम की सुविधा होगी। ओजोनेशन और एक्टिव कार्बन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। यह डब्ल्यूटीपी पानी से आर्गेनिक मैटर, बैक्टीरिया और वायरस को भी निकाल सकेगा। पानी के टेस्ट और बदबू को भी ट्रीट करेगा। चंद्रावल डब्ल्यूटीपी पानी की मॉनिटरिंग भी करेगा। यूजीआर यूटिलिटी को मॉनिटर और कंट्रोल करना, पंप यूटिलिटी को मॉनिटर और कंट्रोल करना, कितना पानी किस एरिया में दिया गया और वहां कितना पानी पहुंचा आदि से संबंधित डेटा, डब्ल्यूटीपी की यूटिलिटी कंट्रोल करना आदि को भी मॉनिटर करेगा। डब्ल्यूटीपी में बनने वाले सेंट्रल वॉटर मैनेजमेंट सेंटर में वॉटर ड्रिस्ट्रीब्यूशन, डिमांड और सप्लाई की जानकारी मिलेगी। रीयल टाइम प्रेशर और फ्लो डिस्ट्रिब्यूशन मिल सकेगा।

*अप्रैल 2023 तक डब्ल्यूटीपी का निर्माण कार्य होगा पूरा*

जल मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि चंद्रावल के दो डब्ल्यूटीपी से चांदनी चौक, सिविल लाइंस, जामा मस्जिद, सदर बाजार, ईदगाह, करोल बाग, राजेंद्र नगर, नारायणा, पटेल नगर, शादीपुर, मलका गंज को सप्लाई होती है। दोनों डब्ल्यूटीपी काफी पुराने होने की वजह से चंद्रावल में नए डब्ल्यूटीपी की काफी अधिक जरूरत थी। इसी को ध्यान में रखते हुए केजरीवाल सरकार लोगों को स्वच्छ और बेहतर गुणवत्ता वाले पानी की आपूर्ति के लिए चंद्रावल में नए प्लांट का निर्माण कर रही है। प्लांट में नई तकनीक के मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा। कोरोना माहमारी के चलते कुछ समय के लिए निर्माण कार्य बाधित हो गया था। अप्रैल 2023 में डब्ल्यूटीपी का निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद दिल्ली के कई इलाकों में जल आपूर्ति प्रभावित नहीं होगी। साथ ही आधुनिक डब्ल्यूटीपी की वजह से हरियाणा से अमोनिया डिस्चार्ज होने के चलते डब्ल्यूटीपी बंद होने की समस्या से निजात मिलेगी।

*दिल्ली के इन बड़े हिस्सों की जरूरतें होंगी पूरी*
चांदनी चौक, सिविल लाइंस, जामा मस्जिद, सदर बाजार, ईदगाह, करोल बाग, राजेंद्र नगर, नारायणा, पटेल नगर, शादीपुर, मलका गंज आदि।

*दिल्ली के हर घर में 24 घंटे होगी पानी की सप्लाई*

जल मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में अभी भी पानी का एलोकेशन 1994 में बने नियम के आधार पर किया जा रहा है, जिसकी तुलना में आज आबादी काफी बढ़ चुकी है। ऐसे में केजरीवाल सरकार ऐसा सिस्टम बनाने पर जोर दो रही है, जिससे लोगों को घरों में 24 घंटे शुद्ध पानी मिल सके। इसी कड़ी में  दिल्ली के जलाशयों व झीलों को भी जिंदा किया जा रहा है। आबादी को देखते हुए दिल्ली सरकार आने वाले भविष्य के पानी के इंतजाम में है। चंद्रावल डब्ल्यूटीपी काफी अधिक अमोनिया स्तर होने पर भी उसे साफ करेगा, जिसकी वजह से दिल्ली के कई एरिया में पानी की सप्लाई प्रभावित नहीं होगी।

533540cookie-check24 घंटे नल से जल देने की दिशा में केजरीवाल सरकार की बड़ी पहल
Artical

Comments are closed.

Video : Cyber Thugs Digitally Arrested Advocate In Roorkee – Amar Ujala Hindi News Live     |     Mp Breaking News Live Updates: Madhya Pradesh Latest News Today In Hindi 14 September 2024 – Amar Ujala Hindi News Live     |     Kekri News: Farmer Dies After Slipping And Falling Into A Deep Pond – Amar Ujala Hindi News Live     |     Scorpio Rammed Into Back Of A Truck In Kaithal Three Friends Including Army Soldier Died On The Spot – Amar Ujala Hindi News Live     |     Himachal News Application For Opening A New School Will Be Made In Hp Board From October – Amar Ujala Hindi News Live     |     Weekly panchang in hindi 13 -19 september sun transit pitrupaksh shradh and chandra grahan this week Weekly panchang: सूर्य का राशि परिवर्तन, श्राद्धपक्ष और चंद्रग्रहण, पढ़ें 13 से 19 सितंबर का पंचांग, एस्ट्रोलॉजी न्यूज़     |     टेस्ट मैच रद्द होने से न्यूजीलैंड टीम को हुआ बड़ा नुकसान, हेड कोच ने बताया आखिर किस बात को लेकर हैं अब परेशान     |     mushrooms 3 types recipes mushroom pasanda mushroom 65 and chhattu basera मशरूम की सिंपल और मसालेदार 3 सुपर से ऊपर रेसिपीज यहां सीखें, रेसिपी     |     22 रुपये वाले हर शेयर पर 50 रुपये का डिविडेंड देगी ये कंपनी, जानें कब है रिकॉर्ड डेट     |     नशा तस्कर को पकड़ने गई पुलिस, हाथापाई के दाैरान गोली चलने से एक नौजवान घायल     |    

9213247209
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9907788088