रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में छात्र की लाश नहर से बरामद हुई है। छात्र एक दिन पहले घर से लापता हुआ था। वह अपने दो दोस्तो के साथ नहर में नहाने गया था। उसके कपड़े भी पानी में तैरते मिले। मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी शहर के शांति नगर में रहने वाला जयप्रकाश (15) एक निजी स्कूल में 10वीं कक्षा का छात्र था।अपने माता पिता की इकलौती संतान जयप्रकाश का 2 जुलाई को बर्थडे था और 5 जुलाई को उसके माता-पिता की शादी की सालगिरह थी। इन दोनों मौके पर परिवार ने एन्जॉय किया। बुधवार को जयप्रकाश अपने दो दोस्तों के साथ नहर पर नहाने गया था। देर रात तक जब घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की।पिता हेमंत ने उसके दोस्तों को फोन किया पर रिसीव नहीं हुआ। गुरुवार की सुबह जयप्रकाश के एक दोस्त ने उसके परिजनों को बताया कि वे सब लोग नहर पर नहाने गए थे। इसी दौरान नहर में डूब गया। इसके बाद परिजन दिल्ली रोड नहर पर पहुंचे तो जयप्रकाश का शव पंप पर पानी में तैर रहा था। उसके कपड़े भी पानी में तैरते मिले।पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
यह भी पढ़ें
6578900cookie-check24 घंटे से लापता था मां-बाप का इकलौता बेटा, 2 को मनाया 15वां जन्मदिन
Comments are closed.