सिंगरौली: सिंगरौली के विद्यार्थियों को 24 अगस्त से पर्यटक स्थल घूमने का मौका मिल सकता है। इसके लिए स्कूली विद्यार्थियों के लिए पर्यटन क्विज प्रतियोगिता आयोजन किया जा रहा है। कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए प्रदेश के पर्यटन स्थल से परिचित कराने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड की ओर से पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन जिला मुख्यालय में 24 अगस्त को होने जा रहा है। वहीं पंजीयन की अंतिम तिथि 5 अगस्त है।समस्त शासकीय व प्राइवेट विद्यालय के 9वीं से 12वीं तक पढ़ने वाले विद्यार्थियों की एक टीम, जिसमें 3 विद्यार्थी रहेंगे जो भाग लेंगे। तीन प्रतिभागियों की एक टीम का चयन विद्यालय के प्रबंधन का होगा। चयनित विद्यार्थियों के नाम निर्धारित प्रपत्र में प्रमाणित कर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 5 अगस्त तक जमा किया जा सकेगा।आयोजन जिला प्रशासन, जिला पर्यटन संवर्धन समिति व जिला शिक्षा अधिकारी के तत्वावधान में किया जाएगा। जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को सरकार पर्यटन स्थल सैर कराने का मौका देगी। इस पहल से छात्र-छात्राएं ऐसे स्थलों के इतिहास, वैज्ञानिक योगदान, परंपराओं आदि से रुबरु होंगे भी, जो अब तक किताबों तक सीमित है। भारत भ्रमण की जिज्ञासा छात्रों में बढ़ेगी। इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। वहीं नई पीढ़ी देश की समृद्ध विरासत, विविधता, संस्कृति भाषा और ज्ञान से जुड़ेगी।

Comments are closed.