जिलेभर में तेज बारिश से अब हालत बिगड़ने शुरु हो गए है। बिलासपुर मार्ग पर स्थित शिवनाथ नदी, बलौदाबाज ार-कसडोल मार्ग स्थित महानदी, कटगी स्थित जोंक नदी, भाटापारा का जमनैया नाला, गिधौरी के त्रिवेणी संगम पर जल स्तर पुल से ऊपर चल रहा है। बलौदाबाजार-लटुवा मार्ग पर स्थित पुल ढह जाने की वजह से मार्ग बंद है। लवन से बिलासपुर जाने वाली जोंधरी पुल से 2 फीट ऊपर पानी बह रहा है, बलौदाबाजार-सारंगढ़ मार्ग भी अवरूद्ध है।जिले के कई मार्गो पर यातायात बाधित है। शहर-गांव की कई बस्तियॉ जलमग्न हो गयी है, करहीबाजार क्षेत्र में तो बाढ़ जैसे हालत बन गए है। लोगों के घरों में पानी घुस गया है। यहां तो बस्ती में नाव चलानी पड़ रही है। शनिवार को 60 मिमी बारिश हुई। दो दिन में 110 मिमी बारिश हो चुकी है। जिले के औसत 602.5 मिमी के मुकाबले 766.3 मिमी बारिश हो चुकी है। मौसम विशेषज्ञ डॉ. एनपी. थॉमस के अनुसार दो दिनों तक मौसम इसी तरह बना रहेगा।कहरीबाजार की निचली बस्तियों में घुसा पानीकरहीबाजार क्षेत्र में बारिश के पानी से बाढ़ जैसे हालत उत्पन्न हो गए है। गांव के कई हिस्सों में निचली बस्तियों में बारिश का पानी घुस गया। सड़कें नालों में तब्दील हो गई। पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से करहीबाजार गांव के बस्तियों में बारिश का पानी लोगों के मकान तक जा घुसा। लोग बारिश बंद होने का इंतजार करते रहे।

Comments are closed.