फरीदाबाद: 22 से 27 जून तक होना है खेल, शिवानी इस समय क्लास टू इंटरनेशनल रेफरी हैं(ब्लैक बेल्ट 25वें डैन और लियो स्पोर्ट्स व् कल्चरल सोसाइटी की इंचार्ज शिवानी अग्रवाल को 22 से 27 जून तक साउथ कोरिया के चुनचेओं शहर में होने वाली एशियाई ताईक्वांडो चैंपियनशिप 2022 के लिए रेफरी नियुक्त किया गया है। इससे पहले वह वुक्सि (चीन) 2020 टोक्यो ओलंपिक्स गेम्स के एशियाई रीजन इंटरनेशनल रेफरी सिलेक्शन और ट्रेनिंग प्रोग्राम में भी भाग ले चुकी हैं।इंटरनेशनल रेफरी शिवानी अग्रवाल इस समय क्लास- 2 इंटरनेशनल रेफरी हैं।उन्होंने बताया कि अब तक वह कई इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुकी हैं। यूएई, सऊदी अरब, फ्रांस, ईरान, जॉर्डन, चीन, ऑस्ट्रेलिया, यूनाइटेड किंगडम, साउथ कोरिया, बुल्गारिया में हुयी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में सीनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप, एशियाई चैंपियनशिप, ग्रैंड स्लैम, वीमेन चैंपियनशिप और वर्ल्ड ताइक्वांडो की जी वन और जी टू में निर्णायक की भूमिका निभा चुकी हैं। शिवानी 2017 एशियाई कैडेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप, वियतनाम में भारतीय टीम की कोच भी रह चुकी है इनकी अकादमी से कई खिलाड़ी एशियाई व विश्व स्तर पर भाग ले चुके हैं। बतौर रेफरी उनका लक्ष्य 2024 में फ्रांस में होने वाले ओलंपिक गेम्स देश का प्रतिनिधित्व करने का है। उनके अनुसार, वर्ल्ड ताइक्वांडो ग्रैंड प्रिक्स प्रतिष्ठित इवेंट है। इस प्रतियोगिता के लिए चुना जाना बड़े सम्मान की बात है।

Comments are closed.