लुधियाना: विधायक के सामने हाथ जोड़ माफी मांगता कनूनगो।पंजाब के शहर लुधियाना के कस्बा माछीवाड़ा में आज आम आदमी पार्टी के विधायक जगतार सिंह दियालपुरा ने एक कानूनगो को रिश्वत लेते हुए पकड़ा था।घटना बुधवार दोपहर की है। बताया जा रहा है कि रविंदर सिंह जिला लुधियाना गांव मेहरबान का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि कानूनगो ने रविंदर सिंह से 25 हजार रुपये रिश्वत के मांगे थे।रविंदर सिंह का जमीन के बंटवारे का काम था। पहले कई बार रविंदर सिंह अपना काम करवाने के लिए कानूनगों के दफ्तर में चक्कर निकाल कर थक चुका था। आखिरकार उसने कानूनगों से सैटिंग करने की बात वही तहसील से सुनी।इसके बाद जब कानूनगो से बात हुई तो सौदा 25 हजार रुपये में तय हुआ। रविंदर ने पहले कानूनगो को 10 हजार रुपये दे दिये थे। अब 15 हजार रुपये देने बाकी थे। 15 हजार रुपये लेते वक्त आरोपी कानूनगो रंगी हाथ पकड़ा गया।विधायक दियालपुरा ने बताया कि मेहरबान निवासी रविंदर सिंह ने ये मामला उनके ध्यान में लाया। रविंदर ने बताया था कि उसकी जमीन गांव उदोवाल में है। उसकी जमीन के बंटवारे के मामले में कानूनगो ने 40 हजार रुपये मांगे थे लेकिन मामले 25 हजार में तैय हुआ था।कानूनगो ने उससे 10 हजार रुपये रिश्वत के पहले ले लिये जबकि आज 15 हजार रुपये बकाया राशी लेनी थी। जिस कारण पहले ही 500-500 के नोटों की फोटो स्टेट करवा ली गई थी।रविंदर सिंह ने जैसे ही कानूनगो को पैसे दिए तो उसे विधायक ने रंगी हाथ पकड़ लिया। इस मामले के बाद मौके पर डी.एस.पी. हरविंदर सिंह खैहरा मौके पर पहुंचे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Comments are closed.