प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ जिले की छोटी सादड़ी थाना पुलिस ने डोडा चूरा के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी कपिल पाटीदार ने बताया कि 16 जुलाई को पुलिस ने छोटी सादड़ी के समीप दो कट्टों से263 किलो डोडा बरामद कर आरोपी कन्हैया लाल पिता का उनकार लाल जाट निवासी रानीखेड़ा थाना निंबाहेड़ा को गिरफ्तार किया था। इस दौरान मौके से इसका एक साथी भाग गया था।पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके फरार साथी का नाम दयाल राम पिता बालूराम जाट है। जो नागौर जिले के गोदारण ऊंटवालिया का रहने वाला है। कन्हैया लाल ने बताया कि यह डोडा चूरा रोहित उर्फ फतेह लाल पिता मदन लाल कीर निवासी बड़ी सादड़ी जिला चित्तौड़गढ़ अपनी बहन से लेकर आया था।थानाधिकारी कपिल पाटीदार ने बताया कि बरामद डोडा चूरा तस्करी में शामिल रोहित उर्फ फतेह लाल पिता मदन लाल कीर निवासी बड़ी सादड़ी जिला चित्तौड़गढ़ को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही एक मारुति वैन भी बरामद की गई है।

Comments are closed.