264 किलोमीटर की पैदल यात्रा तय कर मेगा पॉवर स्टार राम चरण से मिलने पहुंचा फैन, उपहार में दी अनोखी भेंट
मुंबई. मेगा पॉवर स्टार राम चरण की फैंडम से हम सभी वाकिफ हैं। पूरी दुनिया के उनके फैंस ने अपने प्यार को जाहिर करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है और अपने पसंदीदा कलाकार को उन्होंने है तरीके से सपोर्ट किया है।
प्रेम की एक और अभिव्यक्ति के साथ, राम चरण के एक प्रशंसक, जयराज ने गडवाल के गोरलाखान में स्थित अपने खेत के चावल और धान की फसल के साथ रामचरण की एक पोट्रेट बनाई।
जयराज ने न केवल कला का एक पीस बनाया, उन्होंने स्टार से मिलने और अभिनेता को सीधे अपने प्यार का प्रतीक देने के लिए लगभग 264 किमी की पैदल यात्रा भी तय की। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने उस चित्र को एक स्टार के लिए बनाया था।
राम चरण अपने फैन के इस जेस्चर से अभिभूत हो गए। उनकी और उनके फैन की कुछ तस्वीरें आमने आई है जिसे देख कर यह अनुमान लगाया जा सकता है कि मेगा पॉवर स्टार अपने फैंस को अपने दिल में जगह देते हैं।
Comments are closed.