प्रदेश में बढ़ती नशे की समस्या को लेकर चिंता जताते हुए राज्यपाल ने कहा कि जल्द ही जिला स्तर पर पंचायत प्रतिनिधियों के साथ नशों के खिलाफ जागरूकता अभियान शुरू किया जाएगा।

27 शिक्षक राज्य पुरस्कार से सम्मानित
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शिक्षक दिवस पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने राजभवन में राज्य स्तरीय समारोह में 27 अध्यापकों को राज्य और एक अध्यापक को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया। लेडी गवर्नर जानकी शुक्ल ने पुरस्कृत अध्यापकों को पौधे भेंट किए। राज्यपाल ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति को प्रभावी तरीके से लागू कर हिमाचल देश भर में बढ़त ले सकता है। प्रदेश में बढ़ती नशे की समस्या को लेकर चिंता जताते हुए राज्यपाल ने कहा कि जल्द ही जिला स्तर पर पंचायत प्रतिनिधियों के साथ नशों के खिलाफ जागरूकता अभियान शुरू किया जाएगा।

Comments are closed.