28 वार्ड में बीजेपी- कांग्रेस सहित पार्षद पद के 94 प्रत्याशी चुनाव मैदान में, पार्टियों के बागी निर्दलीय के रूप में अजमा रहे किस्मत
नरसिंहपुर: नगरीय निकाय आम निर्वाचन में चुनाव मैदान की तस्वीर साफ हो गई। नरसिंहपुर नगर पालिका क्षेत्र में 28 वार्ड हैं, जहां भारतीय जनता पार्टी व कांग्रेस के प्रत्याशी सभी वार्ड में चुनाव मैदान में है। वही अनेक निर्दलीय भी अपनी किस्मत अजमा रहे हैं।नरसिंहपुर में मुशरान वार्ड, रानी लक्ष्मीबाई वार्ड और रानी अवंती बाई वार्ड में पार्षद पद के सबसे ज्यादा 6-6 प्रत्याशी चुनाव मैदान में, वहीं महाजनी वार्ड, किसानी वार्ड, पाठक वार्ड, तिलक वार्ड, राम वार्ड, आजाद वार्ड मैं 2- 2 प्रत्याशी हैं।नरसिंहपुर के 28 वार्डों में पार्षद पद के प्रत्याशी इस प्रकार हैं….1 नेहरू वार्ड में बीजेपी से रेखा अभय राय कांग्रेस से श्वेता राय, निर्दलीय इस्लाम।2 शंकर वार्ड में बीजेपी से पूजा सुमित कश्यप कांग्रेस से वर्षा नरेश कश्यप , निर्दलीय दीपिका अमित कश्यप, शशि कोष्टी, वर्षा सोंधिया3 निरंजन वार्ड में बीजेपी से सुनीता बंशकार, कांग्रेस से मुकेश कटारे ,निर्दलीय अरविंद वंशकार4 महाजनी वार्ड में बीजेपी से शाहीन सफीक खान कांग्रेस से आरिफा खान5 नरसिंह वार्ड में बीजेपी से संतोष चौकसे कांग्रेस से चंद्रप्रकाश यादव निर्दलीय रामसेवक रिछारिया, शरद शर्मा विकास नेमा6 संजय वार्ड में बीजेपी से अजीत ठाकुर कांग्रेस से अमित सराठे निर्दलीय उमाशंकर कुर्मी7 किसानी वार्ड में बीजेपी से बबीता जाट कांग्रेस से अनीता सुनील जाट8 पाठक वार्ड में बीजेपी से सुमन राजपूत कांग्रेस से अर्चना राजेश तिवारी9 बेलापुलकर वार्ड में बीजेपी से निधि शंकर मराठा कांग्रेस से मंजू दीपक पाली निर्दलीय असगरी बानो10 शिवाजी वार्ड में बीजेपी से भगवान दास राय कांग्रेस से देवेंद्र प्रजापति निर्दलीय नवाब कुरैशी प्रवीण व्यौहार, शैलेंद्र रॉय11 तिलक वार्ड में बीजेपी से अर्चना गोलू राय कांग्रेस से सुधा विश्वकर्मा12 मुशरान वार्ड में बीजेपी से बृजेंद्र दुबे कांग्रेस से रूद्रेश तिवारी निर्दलीय प्रीतम विश्वकर्मा, नरेंद्र अवस्थी ,प्रकाश मेहरा, सतीश दुबे13 कृष्णा वार्ड में बीजेपी से भारती बल्ला कांग्रेस से निर्मला गोपाल दुबे निर्दलीय मंजू सुरेंद्र यादव, सीमा14 गयादत्त वार्ड में बीजेपी से नीरज महाराज कांग्रेस से प्रियंक कहार निर्दलीय अक्षय तिवारी15 राम वार्ड में बीजेपी से रितु गुप्ता कांग्रेस से विमला ठाकुर16 गांधी वार्ड में बीजेपी से नीलकमल जैन कांग्रेस से विशाल राय निर्दलीय गुरुचरण बालू17 बजरंग वार्ड में बीजेपी से अंजलि नितिन नेमा कांग्रेस से प्रतिभा अशोक नेमा निर्दलीय अजय चौरसिया18 पटेल वार्ड में बीजेपी से पूजा कपिल रैकवार कांग्रेस से सरिता कैलाश नोरिया निर्दलीय रीना विश्वकर्मा19 इंदिरा वार्ड में बीजेपी से शारदा साहू कांग्रेस से आनंद चौरसिया निर्दलीय नारायण प्रसाद20 आजाद वार्ड में बीजेपी से आरिफ खान कांग्रेस से अब्दुल हकीम खान21 कामथ वार्ड में बीजेपी से परसोत्तम साहू कांग्रेस से मयंक मनोहर साहू निर्दलीय बीजेपी से बागी विपिन दास बैरागी22 शास्त्री वार्ड में बीजेपी से सुषमा संजय तिवारी कांग्रेस से छोटी बाई ताराचंद सोनी निर्दलीय रीना रजक23 शंकराचार्य वार्ड में बीजेपी से अजय प्रताप पटेल कांग्रेस से रोहित पटेल निर्दलीय अमित नोरिया24 राजीव वार्ड में बीजेपी से नीता रवि कांग्रेस से कुमारी काजल निर्दलीय सरिता सतीश चौधरी25 सुभाष वार्ड में बीजेपी से सौरभ ठाकुर कांग्रेस से भोला ठाकुर निर्दलीय आशा शाह26 भगत सिंह वार्ड में बीजेपी से रानी चौधरी कांग्रेस निशा चंदन चौधरी निर्दलीय सरस्वती चौधरी27 रानी लक्ष्मीबाई वार्ड में बीजेपी से रजनी नामदेव कांग्रेस से सिया तिवारी निर्दलीय ज्योति रैकवार हीराबाई ,माया बाई सविता28 रानी अवंती बाई वार्ड में बीजेपी से मालक सिंह लोधी कांग्रेस से आशीष राज वैद्य निर्दलीय भगवती ठाकुर, चंद्रशेखर, मनोरमा पाराशर, मोहम्मद शकील

Comments are closed.