50F64F81645A2A453ED705C18C40448C

29 साल बाद गुजरात से गिरफ्तार 4 आरोपियों को सीबीआई कोर्ट ने ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा

मुंबई: 12 मार्च 1993 को मुंबई में 12 जगहों पर हुए ब्लास्ट ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था।मुंबई की विशेष सीबीआई (CBI) अदालत ने 1993 बम धमाकों के मामले में इस महीने की शुरुआत में गुजरात से गिरफ्तार चार आरोपियों को सोमवार को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोपियों ने अपनी असली पहचान छिपाने के लिए जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल करके पासपोर्ट बनवाया था और पिछले 29 साल से ये फरार चल रहे थे।मुंबई के रहने वाले चार आरोपियों में अबू बकर, सैयद कुरैशी, मोहम्मद शोएब कुरैशी और मोहम्मद यूसुफ इस्माइल शामिल थे। इन्हें गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने 12 मई को अहमदाबाद के सरदारनगर इलाके से एक विशिष्ट गुप्त सूचना के बाद पकड़ा था। बाद में उन्हें सीबीआई को सौंप दिया गया था, जो सिलसिलेवार बम विस्फोट मामले की जांच कर रही है।मई की शुरुआत में आरोपियों को पकड़ा गया थाचारों आरोपियों को सोमवार को उनकी हिरासत अवधि समाप्त होने पर विशेष सीबीआई न्यायाधीश आर आर भोसले के समक्ष पेश किया गया। सीबीआई ने उनकी हिरासत 14 दिन और बढ़ाने का अनुरोध किया। हालांकि, अदालत ने याचिका खारिज कर दी और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरोपी इस महीने की शुरुआत में पकड़े गए थे।इंटरपोल ने जारी किया था रेड कॉर्नर नोटिसगुजरात पुलिस के एक अधिकारी ने पहले कहा था कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि ये चारों 1993 के मुंबई सिलसिलेवार बम विस्फोट मामले में वांछित हैं। अधिकारी ने बताया कि सीबीआई के अनुरोध पर इंटरपोल ने उनके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया था।दाउद के इशारे पर हुआ था धमाका12 मार्च 1993 को हुए मुंबई ब्लास्ट ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था। इस दिन कुल 12 धमाकों में पहला धमाका बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की इमारत के बाहर हुआ था। उस समय उस इमारत में 2000 से ज्यादा लोग मौजूद थे। इमारत के लोग कुछ समझ पाते इसके 45 मिनट बाद दूसरा धमाका हुआ। इस बार ये धमाका स्टॉक एक्सचेंज से कुछ ही दूर एयर इंडिया की इमारत की पार्किंग में हुआ था। धमाके के बाद चारों तरफ लाशों का अंबार लग गया। इसके बाद मुंबई के अलग-अलग हिस्सों 10 और धमाके हुए।ये सारे ब्लास्ट ब्लास्ट दाऊद इब्राहिम के इशारों पर किए गए थे। धमाके में शामिल सारे आतंकियों की ट्रेनिंग पाकिस्तान में हुई थी। इन आतंकियों में अबू सलेम और फारुख टकला जैसे लोगों को भी नाम शामिल था, जिन्हे भारतीय जांच एजेंसियों ने पकड़ा था। हालांकि, इस ब्लास्ट का मास्टर माइंड दाऊद इब्राहिम आज भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

560810cookie-check29 साल बाद गुजरात से गिरफ्तार 4 आरोपियों को सीबीआई कोर्ट ने ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा
Artical

Comments are closed.

Muzaffarpur Crime: Miscreants Bombed House, Also Fired At Vehicles; Family In Panic – Amar Ujala Hindi News Live     |     Kumbh Special Stopped In Aligarh – Amar Ujala Hindi News Live     |     Uttarakhand Rail Project Now There Will Be 26 Tracks At Karnaprayag Station Two More Tunnels Will Be Built – Amar Ujala Hindi News Live     |     Export Policy-2025 Approved: ‘made In Madhya Pradesh’, New Policy Will Make The Brand Shine In The World Marke – Amar Ujala Hindi News Live     |     Student Suicide 2025: 17 In 2024, While This Year 7 Cases Were Reported In Only One And A Half Monthsin Kota – Amar Ujala Hindi News Live     |     Agriculture Minister Chandra Kumar Lashed Out At His Own Party Said Congress Organization Has Become Paralyzed – Amar Ujala Hindi News Live – Himachal News:अपनी ही पार्टी पर बरसे कृषि मंत्री चंद्र कुमार, बोले     |     WPL 2025 के लिए तैयारियां शुरू, टूर्नामेंट से पहले RCB की स्टार खिलाड़ी हुईं फिट     |     कपूरथला में पेट्रोल पंप कर्मी की हत्या और लूट के चार आरोपी गिरफ्तार     |     1 4 score 100 percentile in JEE Main, five from Rajasthan | India News     |     Bihar News : Dead Body Found Newly Married Woman Murder Case Dowry Act Muzaffarpur Bihar Police Husband Wife – Amar Ujala Hindi News Live     |    

9213247209
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9907788088