खरगोन: जिले में त्रिस्तरीय पंचातय चुनाव के प्रथम चरण में भगवानपुरा, झिरन्या और सेगांव में मतदान होगा। गांव की सरकार चुनन के लिए ग्रामीण मतदान करेगें। सात साल बाद हो रहे चुनाव को लेकर कई रोचक मामले सामने आ रहे है। पहले चरण होने वाले पंचातय चुनाव में तीनों जनपदों में 172 सरपंच पद के लिए 738 उम्मीदवार मैदान में है। वहीं 2911 में से 2199 पंच निर्विरोध चुने जाने के बाद 562 उम्मीदवार मैदान में है। तीनों जनपदों में सरपंच पद के लिए 125 और पंच पद के लिए 109 लोगों ने नाम वापस लिए थे।जनपद सदस्य के 60 पदों के लिए 289 उम्मीदवार मैदान मेंजिले की भगवानपुरा, झिरन्या और सेगांव जनपदों सदस्य के 60 पदों के लिए 289 उम्मीदवार मैदान में है। जिले में जनपद सदस्य के लिए सबसे अधिक उम्मीदवार भगवानपुरा में है। यहां जनपद सदस्य के 23 पदों के लिए 118 उम्मीदवार मैदान में है। इसके साथ ही झिरन्या 25 पदों के लिए 122 उम्मीदवार मैदान में है। तीनों जनपदों में 26 उम्मीदवारों ने नाम वापसी लिए है।जनपद सदस्यों की स्थितिजनपद – कुल पद- उम्मीदवार- इतनों ने लिए नाम वापसभगवानपुरा- 23- 118- 10झिरन्या- 25- 122- 8सेगांव- 12- 49- 8सरपंच उम्मीदवारों की स्थितिजनपद- कुल पद- अभ्यार्थी- इन्होंने वापस लिए नाम – निर्विरोध की संख्याभगवानपुरा- 59- 285- 60- 0झिरन्या- 76- 312- 38- 1सेगांव- 37- 141- 27- 0पंचपद उम्मीदवारों की स्थितिजनपद पंचायत- कुल पद-अभ्यार्थी-इन्होंने वापस लिए नाम- निर्विरोध- इन पदों के लिए होना मतदानभगवानपुरा- 1030- 1218- 38- 733- 219झिरन्या- 1275- 1431- 57- 1039- 187सेगांव- 606- 769- 14- 427- 156

Comments are closed.