करनाल: परिजन विलाप करते हुए।हरियाणा के करनाल में रविवार को 3 मजदूरों की जहरीली गैस चढ़ने से मौत हो गई। उनके 3 साथी अस्पताल में मौत और जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। मरने वालों की पहचान करनाल के सतीश, झारखंड के पवन और बिहार के राजू के रूप में हुई।घटना कुंजपुरा स्थित चमड़ा फैक्ट्री में हुई। बताया जा रहा है कि यहां मजूदरों को 40 गहरे टैंक की सफाई करने के लिए उतारा गया, लेकिन टैंक में जहरीली गैस होने से उनका दम घुट गया। किसी तरह उन्हें बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने 3 मजदूरों को मृत घोषित किया, जबकि 3 अन्य का इलाज चल रहा है।मृतक सतीश के पिता के अनुसार, कुंजपुरा के मुगल माजरा में बनी संजय लैदर नामक फैक्ट्री का मालिक उनके बेटे और अन्य मजदूरों को रविवार को काम पर लेकर गया था। फैक्ट्री में 6 मजदूरों को 40 फीट गहरे टैंक को साफ करने के लिए अंदर उतारा गया। मालिक ने इन मजदूरों को टैंक के अंदर उतारने से पहले इस बात की जांच नहीं की कि टैंक के अंदर जहरीली गैस तो नहीं है। फैक्ट्री मालिक की इसी लापरवाही की वजह से उनके बेटे और अन्य मजदूरों की जान गई है।सतीश के पिता ने बताया कि हादसे के बाद फैक्ट्री मालिक फरार हो गया। उसने मजदूरों के परिवारों को हादसे की सूचना तक नहीं दी। इन परिवारों को यह तक नहीं बताया गया कि उनके बेटे कौन से अस्पताल में भर्ती है। मृतकों के परिवारों में इसे लेकर रोष नजर आया। उन्होंने कहा कि फैक्ट्री मालिक का फर्ज बनता था कि वह अस्पताल पहुंचे।

Comments are closed.