सागर: जंगल में जली हुई अवस्था में मिला शव।सागर के राहतगढ़ थाना क्षेत्र में मुगरयाऊ तिगड्डा के पास जौहरिया के जंगल में एक व्यक्ति का शव मिला है। शव करीब 3 से 4 दिन पुराना बताया जा रहा है। शव मिलते ही सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। शव को जलाया गया है। शरीर पर कपड़े भी नहीं है। शव पुराना होने से चेहरा क्षत-विक्षत हालत में है। जिससे मृतक की शिनाख्त हो पाना मुश्किल हो गया है। जानकारी के अनुसार सीहोरा पुलिस चौकी क्षेत्र के जौहरिया के पास जंगल में गुरुवार को शव पड़ा मिला। सूचना पर थाना पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। संदेह जताया जा रहा है कि उक्त शव जरुआखेड़ा से अपहृत हुए व्यापारी मुन्नालाल जैन का हो सकता है।हालांकि शव डी-कंपोस्ट होने के कारण पहचान नहीं हो पाई है। इधर, शव मिलने की खबर मिलते ही सराफा व्यापारी के परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। मौके पर पहुंचे अपहृत व्यापारी के भांजे सुधीर गुरहा ने बताया कि शव का कद और शरीर का हिस्सा देखकर लग रहा है कि यह शव मामा मुन्नालाल का है। लेकिन शत-प्रतिशत कह पाना मुश्किल है। पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने बताया कि डी-कंपोस्ट अवस्था में शव मिला है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। मामले में शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पहचान के लिए डीएनए जांच कराई जाएगी। जिसके बाद ही मृतक की शिनाख्त हो सकेगी।4 दिन पहले हुआ था सराफा व्यापारी का अपहरणरविवार रात करीब 9 बजे व्यापारी मुन्नालाल जैन उम्र 60 साल निवासी जरुआखेड़ा अपनी विमल ज्वेलर्स दुकान पर थे। तभी ब्लैक कलर की डस्टर कार से कुछ बदमाश पहुंचे। उन्होंने खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया और चोरी की घटना में पूछताछ करने की बात कही। पूछताछ करने का बोलाकर सराफा व्यापारी को कार में बैठकर साथ ले गए। वहीं रात करीब 1 बजे बदमाश वापस दुकान पर पहुंचे और जेवरात ले गए। सराफा व्यापारी मुन्नालाल जैन रविवार रात से गायब हैं। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस टीमें अलग-अलग स्थानों पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही हैं।

Comments are closed.