उदयपुर: उदयपुर पुलिस का अवैध शराब और नशे के कारोबार के खिलाफ सख्त अभियान जारी है। उदयपुर पुलिस ने अब कई रेस्टोरेंट और कैफे पर कार्रवाई करते हुए हुक्का और अवैध शराब बरामद कर। उदयपुर पुलिस ने अवैध शराब और धुम्रपान प्रतिबंध अधिनियम के तहत कार्रवाई की। एडिशनल एसपी चंद्र शील ठाकुर के नेतृत्व में 3 थाना क्षेत्रों में यह कार्रवाई हुई। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान बरामद हुए माल को जब्त किया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।6 रेस्टोरेंट-कैफे पर पड़ा छपाएडिशनल एसपी चंद्र शील ठाकुर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि उदयपुर में अलग-अलग जगहों पर अवैध रूप से शराब, हुक्का और ड्रग कस्टमर को परोसी जा रही है। इस पर कार्रवाई करते हुए अंबामाता थाना क्षेत्र के कैफ़े ब्रह्मा ,ग्रीक फार्म,अटारी ,एवरिस्ट शाही बाग और घंटाघर थाना क्षेत्र के बाईकर्स कैफे और सुखेर थाना क्षेत्र के वेगास 69 पर कार्रवाई हुई। इन सभी विभिन्न के कैफे से काफी मात्रा में अवैध रूप में स्टोर की गई हुक्का व अवैध शराब बरामद की गई।

Comments are closed.