3 दिन बाद गर्मी से मिलेगी राहत, फिर बादल-बूंदाबांदी के आसार, आज कई जिलों में लू का अलर्ट, पढ़े MP Weather पर नया अपडेट
MP Weather Update : मध्य प्रदेश में हीटवेव का असर जारी है।आज मंगलवार को भी कई शहरों में लू की चेतावनी जारी की गई है।इस हफ्ते एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस भी एक्टिव होने जा रहा है, जिसके प्रभाव से 10-11 अप्रैल को बादल छाने के साथ कहीं कहीं बारिश होने की संभावना जताई गई है।
प्रदेश में अगले 24 घंटों के दौरान दिन के साथ रात के तापमान में वृद्धि होगी, मौसम शुष्क रहेगा। उज्जैन, इंदौर और मालवा-निमाड़ ,ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में लू का असर देखने को मिलेगा। इस दौरान हवा की औसत गति 16 से 18 किमी प्रति घंटे रह सकती है।अगले चार दिनों में 3 डिग्री तक पारा बढ़ने की आशंका जताई है।
8 से 10 अप्रैल को इन जिलों में अलर्ट
- मंगलवार (8 अप्रैल) को रतलाम, नीमच, मंदसौर, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, भिंड में लू का अलर्ट है। इंदौर, उज्जैन और धार में रात को भी गर्म हवा चलेगी।
- बुधवार (9 अप्रैल) को भोपाल, ग्वालियर, राजगढ़, अशोकनगर, दतिया, शिवपुरी, श्योपुर, मुरैना, भिंड, निवाड़ी, टीकमगढ़, गुना, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर और नीमच में हीट वेव चलेगी। इंदौर, उज्जैन, रतलाम, धार में रात भी गर्म रहेगी।
- शुक्रवार (10 अप्रैल) को इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर-मालवा, टीकमगढ़, छतरपुर राजगढ़, शाजापुर, शिवपुरी, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, सागर, गुना और अशोकनगर में हीट वेव चलने का अलर्ट जारी किया है।
नए वेदर सिस्टम से फिर बादल बारिश
- वर्तमान में कोई प्रभावी मौसम प्रणाली सक्रिय नहीं है, जिससे मौसम शु्ष्क हो गया है।हवाओं का रुख पश्चिमी बना हुआ है जिससे गर्म हवा चल रही है। फिलहाल 2 दिन मौसम का मिजाज यूही बना रहेगा। राजस्थान से लगे मध्य प्रदेश के जिलों में लू का प्रभाव हो सकता है।
- आज 8 अप्रैल को एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत क्षेत्र को प्रभावित करेगा जिससे 10 अप्रैल से गर्मी के तेवर थोड़े कम होंगे और वातावरण में नमी आने से फिर बादल बारिश की स्थिति बनेगी। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 11 अप्रैल को ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा सहित कई शहरों में हल्की बारिश हो सकती है।
पिछले 24 घंटे के मौसम का हाल
- सोमवार को दिन का सबसे अधिक तापमान 44 डिग्री सेल्सियस नर्मदापुरम, रतलाम का रहा ।
- 43 डिग्री सेल्सियस गुना और 42 डिग्री सेल्सियस मंडला, धार, उज्जैन का रिकार्ड किया गया।
- 17 जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री से अधिक रहा।
- भोपाल में 41.6 डिग्री, इंदौर में 40.6 डिग्री, ग्वालियर में 41.7 डिग्री, उज्जैन में 42 डिग्री और जबलपुर में 40.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
