कटनी: कटनी नगर निगम में महापौर प्रीति संजीव सूरी ने अपनी मेयर इन काउंसिल समिति का गठन कर लिया है। इसमें 6 पार्षदों को स्थान दिया गया है। इनमें से तीन भाजपा के पार्षद है, जबकि तीन पार्षद निर्दलीय है। हालांकि, ये तीनों निर्दलीय पार्षद भी भाजपा से बगावत कर चुनाव मैदान में उतरे थे और जीत कर आए हैं। मेयर इन काउंसिल समिति में शामिल किए गए सभी 6 पार्षदों को विभागों का बंटवारा भी कर दिया गया है।मेयर इन काउंसिल में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग का प्रभारी सदस्य संतोष शुक्ला, बाजार विभाग का प्रभारी सदस्य सुमन राजू माखीजा, शिक्षा विभाग की प्रभारी सदस्य खुशबू अनिरुद्ध सोनी, महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रभारी सदस्य बीना संजू बैनर्जी, खाद्य तथा नागरिक आपूर्ति विभाग की प्रभारी सदस्य तुलसा गुलाब बेन और राजस्व विभाग का प्रभारी सदस्य का प्रभार रमेश सोनी शामिल हैं।मेयर इन काउंसिल के सदस्यों को सक्रियता से अपने दायित्व का निर्वहन करने और नगर विकास में सहयोग करने के लिए कहा गया है। इस दौरान नगर निगम आयुक्त सत्येंद्र सिंह धाकरे सहित शाखाओं के अधिकारियों की उपस्थिति रही।

Comments are closed.