अमृतसर: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में कार्रवाई करते हुए लुधियाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दिल्ली नंबर की फॉर्च्यूनर कार को जब्त किया है, जिसमें सिद्धू मूसेवाला को मारने में प्रयोग किए गए हथियारों की डिलिवरी दी गई थी। इसके साथ ही अमृतसर अजनाला के एक युवक को गिरफ्तार भी किया गया है, जबकि उसके तीन साथी भागने में कामयाब हो गए हैं।आरोपी की पहचान तलवंडी राय दादू तहसील अजनाला निवासी सतवीर सिंह के रूप में हुई है। अन्य आरोपी गांव मद जिला अमृतसर निवासी मनप्रीत सिंह उर्फ मनी, पूरण दा कोठा बटाला जिला गुरदासपुर निवासी मनदीप सिंह उर्फ तूफान भागने में सफल हो गए।मिली जानकारी के अनुसार, लुधियाना क्राइम ब्रांच ने गुप्त सूचना के आधार पर लुधियाना-जालंधर बाइपास के पास नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान फॉर्च्यूनर कार नंबर DL 4C NE 8716 वहां पहुंची, जिनमें सवार सतवीर को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि मनी, तूफान व एक अज्ञात भागने में सफल रहे।हथियार सप्लाई करने वाले फॉर्च्यूनर का सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगा था।आरोपी से हथियार भी बरामदपुलिस ने आरोपी से हथियार भी बरामद किया है, जो गैर लाइसेंसी बताया जा रहा है। आरोपी से 315 बोर की एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।घोड़ों का शौक रखता है सतवीरमिली जानकारी के अनुसार, सतवीर को घोड़ों का शौक है। अजनाला में उसका स्टड हाऊस भी है, जहां उसने 22-23 घोड़े-घोड़ियों को पाल रखा है। पुलिस आरोपी के गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया और लॉरेंस बिश्नोई से संबंध भी ढूंढ रहे हैं।विदेश भागने की फिराक में आरोपीसिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पकड़ा गया सतवीर व अन्य तीनों आरोपी देश छाेड़ने की फिराक में थे। मिली जानकारी के अनुसार, सभी जाली पासपोर्ट बनवाने की कोशिश में जुटे हुए थे, जिसके लिए उन्होंने 10 लाख रुपए में सौदा भी तय कर लिया था।

Comments are closed.