3 शादी कर चुकी इस एक्ट्रेस का गरीबी में बीता बचपन, कूड़ेदान से खाना खाया, आज दुबई में जी रही आलीशान जिंदगी

राखी सावंत
ऐसी दुनिया जहां अपने सपनों को पूरी करने के लिए अनगिनत लोग जाते हैं और कुछ के हाथ ही सफलता लगती है। कई अभिनेत्रियों का बचपन गरीबी में बीता, जिनमें से कुछ ने अपनी मेहनत और किस्मत के दम पर बाद में सफलता हासिल की। फिल्मी दुनिया में नेम-फेम कमाने के पहले उन्होंने जीवन में तंगहाली का सामना किया और गरीबी में अपना जीवन बिताया। लेकिन, अपने दृढ़ संकल्प की वजह से आज वे उस मुकाम पर हैं जहां बहुत ही कम लोग पहुंच पाते हैं। ऐसी ही एक एक्ट्रेस राखी सावंत हैं। आज भले ही वह अपने फनी अंदाज के लिए फेमस है, लेकिन एक वक्त था जब वह अपनी बेहतरीन एक्टिंग और डांस से स्क्रीन पर आते ही आग लगा देती थी। तीन नाकाम शादी के बाद भी एक्ट्रेस राखी अपने गम को छुपाते हुए सबको हंसाने की कोशिश करती हैं।
कूड़ेदान का खाना खा कर किया गुजरा
आपको यकीन नहीं होगा, लेकिन हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहने वाली राखी कभी शादियों में वेट्रेस का काम करती थी और उन्हें सिर्फ 50 रुपये प्रतिदिन मिलते थे। राखी का शुरुआती जीवन बहुत गरीबी में बीता। उन्होंने खुलेआम यह खुलासा किया था कि वह कई दिनों तक भूखी रहती थी और इससे भी बदतर यह था कि जिंदा रहने के लिए उन्हें कूड़ेदान से खाना पड़ता था। लेकिन, फिर भी उन्होंने ने हिम्मत नहीं हारी और कठिन से कठिन मुश्किलों को पार कर सफलता हासिल की। स्थानीय डांडिया नाइट में नाचने के बाद, उनकी मां ने उन्हें सजा दी और उनके लंबे बाल काट दिए।
करोड़ों की मालकिन हैं ये एक्ट्रेस
फिल्मी दुनिया में, उन्हें टाइपकास्ट किया गया और बार-बार रिजेक्शन झेला। बैकग्राउंड डांसर से लेकर सपोर्टिंग रोल निभाने तक, राखी सावंत ने ‘परदेसिया’ जैसे गानों और ‘मैं हूं ना’ में कैमियो के साथ सुर्खियां बटोरीं। सलमान खान के शो बिग बॉस से उनकी किस्मत चमक गई। राखी सोशल मीडिया पर अपने वन लाइनर के लिए खूब चर्चा में रहती हैं। लोग उन्हें फिल्म इंडस्ट्री की ड्रामा क्वीन और एंटरटेनमेंट क्वीन भी कहते हैं। आज 50 रूपये कमाने वाली राखी की संपत्ति करोड़ों रुपये में है। वह सोशल मीडिया से अच्छा खासा कमा लेती है। दुबई में उनका एक घर भी है और उन्होंने यह सब बिना किसी गॉडफादर के किया है। उनका बेबाक अंदाज लोगों को बहुत पसंद है। राखी सावंत अब सिर्फ एक नाम नहीं रह गई हैं। वे स्टार बन गई हैं।

Comments are closed.