
ind vs ireland
टीम इंडिया अगस्त में आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में भिड़ने वाली है। इस सीरीज की शुरुआत 18 अगस्त से होगी। बता दें कि टीम इंडिया इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में उतरने वाली है। आयरलैंड सीरीज के लिए टीम में कई ऐसे खिलाड़ियों को चुना गया है जो 2022 के बाद पहली बार क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे। लेकिन इन्हीं खिलाड़ियों में एक ऐसा भी प्लेयर है जोकि पूरे 3 साल के बाद भारतीय टीम के लिए खेलने को तैयार है।
सालों बाद हुई टीम इंडिया में वापसी
बात की जा रही है स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे के बारे में। दुबे लंबे समय के बाद टीम इंडिया के लिए अपना पहला मुकाबला खेलने के लिए तैयार है। ये खिलाड़ी आखिरी बार न्यूजीलैंड के खिलाफ 2020 में भारत के लिए अपना आखिरी टी20 खेलने के लिए उतरा था। लेकिन अब आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन के बाद शिवम दुबे एक बार फिर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। शिवम दुबे ने अपना आखिरी टी20 रोहित की कप्तानी में खेला था और अब ये खिलाड़ी बुमराह की कप्तानी में खेलता हुआ नजर आ सकता है।
सपने की तरह बीता आईपीएल 2023
दुबे ने इस साल आईपीएल में 16 मैचों में 38.00 की औसत से 418 रन बनाए। ऐसा पहली बार हुआ जब उन्होंने आईपीएल में किसी सीजन में 300 से ज्यादा रन बनाए हों। इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 35 छक्के लगाए। 2022 के वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद से बीसीसीआई टी20 में एक नए रोड मैप के साथ काम कर रही है। जहां युवा खिलाड़ियों को काफी मौका दिया जा रहा है। ऐसे में दुबे के पास टीम इंडिया में वापसी करने का यह एक अच्छा मौका है।
आयरलैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया:
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान।

Comments are closed.