3 Accused Including 2 District Level Top-10 With Reward Wanted In 2 Year Old Case Of Fraud Arrested – Rajasthan News

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
विस्तार
शिवगंज पुलिस द्वारा धोखाधड़ी के 2 साल पुराने मामले में वांछित 2 जिलास्तरीय टॉप-10 सहित 3 इनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी बीते लंबे समय से लगातार फरार चल रहे थे। इस मामले में शिवगंज थानाधिकारी बाबूलाल की अगुवाई में टीम द्वारा 29 जुलाई 2022 में गत 2 साल से फरार चल रहे 2000-2000 रूपये के इनामी आरोपी छीपावास, शिवगंज, पुलिस आना शिवगंज, जिला सिरोही निवासी
सुरेश कुमार पुत्र बस्तीमल सोनी, निलेश सोनी पुत्र बस्तीमल सोनी एवं कुणाल सोनी पुत्र सुरेशकुमार सोनी को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया है।
इस मामले में हड़पे गए माल की बरामदगी के लिए प्रयास शुरू कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी सुरेश कुमार व निलेश कुमार जिला स्तरीय टॉप-10 की सूची में भी शामिल है। आरोपीगण कस्बा शिवगंज सोने-चांदी की दुकान चलाते थे, जो ग्राहकों से सोने-चांदी के पुराने जेयरात लेकर नया माल बनाकर बेचने का काम लम्बे समय से करते थे। आरोपीगण करीब 2 साल पहले अचानक कस्बा शिवगंज से अपनी दुकान व मकान पर ताला लगाकर फरार हो गए थे।
इस मामले में सांई कॉलोनी, सुमेरपुर, जिला पाली निवासी श्रीमती गट्टू कंवर पत्नी करणसिंह जाति राजपूत ने आरोपियों द्वारा पुराने सोने के जेवरात लेकर नए गहने बनाने के लिए ऑर्डर लिया था। बाद में नये जेवरात नहीं देकर पहले दिए गए सोने के पुराने जेवरात लेकर फरार होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। जांच के दौरान प्रार्थी दांतराई निवासी मोतीसिंह, बुडेरी निवासी महेन्द्रसिंह, बागसीन निवासी एवं श्रीसेला निवासी भगवतसिंह ने भी आरोपीगण द्वारा पुराने सोने-चांदी के जेवरात व रूपये प्राप्त कर नए जेवरात बनाने का झांसा देकर माल लेकर फरार होने की रिपोर्ट पेश की थी। इस मामले में 3 आरोपी सुरेश कुमार, निलेश कुमार व कुणाल सोनी को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है जो जेल में है। आरोपीगण से धोखाधड़ी कर हड़पे गये सोने-चांदी के जेवरात व नकद रूपयों की बरामदगी के प्रयास जारी है।

Comments are closed.