30 घायल, 1 बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत, कार से हुई टक्कर के बाद अनियंत्रित हुई थी बस, 45-48 यात्री थे सवार
सीधी: सीधी और रीवा जिले की सीमा मोहनिया घाटी में सोमवार रात फिर एक और बस हादसा हो गया है। इस बस में करीब 45 से 48 लोग के सवार थे। हादसा लगभग रात 9 बजे के बाद हुआ जहां हादसे के बाद रात तकरीबन 11.30 बजे तक 30 घायलों को संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया गया है वहीं उपचार के दौरान 60 वर्षीय बुजुर्ग यात्री झल्लू सोंधिया की मौत हो गई है।यह दिन का दूसरा हादसासीधी जिले की सीमा में कल दोपहर एक हादसा हुआ था और रात में फिर यह दूसरा हादसा हो गया जोकि रीवा और सीधी की सीमा पर ही हुआ है। जानकारी के मुताबिक प्रधान ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 17 पी 1351 सीधी से नागपुर के लिये रवाना हुई थी। बस सीधी से मोहनिया घाटी होकर रीवा जा रही थी।तभी मोहनिया घाटी के नीचे स्थित गुढ़ के बदवार स्थित सोलर पावर प्लांट के समीप विपरीत दिशा से आ रही कार से बस की टक्कर हो गई और बस चालक ने नियंत्रण खो दिया जिससे बस सड़क की पटरी से उतरकर पलट गई।पलटी बसउपचार के लिए नागपुर जा रहे थे भाई बहन, भाई की मौतजानकारी के मुताबिक बस हादसे में घायल हुए जिस बुजुर्ग की उपचार की के दौरान मौत हो गई वह अपनी बहन के साथ सीधी से नागपुर उपचार के लिये जा रहे थे। हादसे में भाई झल्लू ने जहां उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है तो वहीं बहन की हालत गंभीर बनी हुई है।कलेक्टर-एसपी ने अस्पताल पहुंच घायलों का जाना हालरीवा में एक दिन के भीतर हुए दूसरे बस हादसे की घटना के बाद कलेक्टर व एसपी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना है। कलेक्टर ने अस्पताल लाए गए घायलों का बेहतर उपचार के लिए चिकित्सकों से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। फिलहाल घायलों के उपचार के लिए चिकित्सकों की पूरी टीम जुटी हुई है और सभी घायलों के उपचार की हर संभव कोशिश जारी है।

Comments are closed.