Kamika Ekadashi 2024 : हिंदू धर्म में हर माह के शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को भगवान विष्णुजी की पूजा-आराधना का बड़ा महत्व है। धार्मिक मान्यता है कि ऐसा करने से साधक को पुण्य फलों की प्राप्ति होती है। सावन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को कामिका एकादशी कहा जाता है। यह सावन माह की पहली एकादशी होती है। कहा जाता है कि कामिका एकादशी का व्रत रखने से जातक की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। आइए जानते हैं कामिका एकादशी का सही तिथि, शुभ मुहूर्त और पारण टाइमिंग…
कामिका एकादशी की सही डेट :
दृक पंचांग के अनुसार, सावन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि का आरंभ 30 जुलाई को शाम 04 बजकर 44 मिनट पर होगा और अगले दिन यानी 31 जुलाई 2024 को दोपहर 03 बजकर 55 मिनट पर इसका समापन होगा। इसलिए उदयातिथि के अनुसार, 31 जुलाई 2024 को कामिका एकादशी का व्रत रखा जाएगा।
पूजा का शुभ मुहूर्त : इस दिन सुबह 05 बजकर 32 मिनट से लेकर सुबह 07 बजकर 32 मिनट तक पूजा का शुभ मुहूर्त बन रहा है। इस दौरान विष्णुजी की पूजा-आराधना से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। पंचांग के अनुसार, इस बार सर्वार्थ सिद्धि योग में कामिका एकादशी मनाई जाएगी।
पारण टाइमिंग :
31 जुलाई 2024 को कामिका एकादशी व्रत रख रहे हैं, तो आप 1 अगस्त को सुबह 5:43 एएम से सुबह 8:24 एएम तक व्रत का पारण कर सकते हैं। इस दिन दोपहर 03 :28 पीएम पर एकादशी तिथि का समापन होगा।
क्यों खास है कामिका एकादशी ?
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कामिका एकादशी का व्रत रखने से साधक को जीवन के सभी कष्टों से छुटकारा मिलता है। जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है। यह भगवान विष्णुजी की कृपा पाने के लिए उत्तम समय माना गया है। भगवान कृष्ण ने युधिष्ठिर को बताया था कि जो व्यक्ति कामिका एकादशी का व्रत रखता है। भगवान विष्णुजी की पूजा करता है। उसे सभी दुख और कष्टों से छुटकारा मिलता है और एकादशी व्रत की कथा सुनने से वाजपेय यज्ञ के समान पुण्य फलों की प्राप्ति होती है।
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Comments are closed.