30 Shops Of Firecrackers Were Set Up On Three Licenses In Gonda – Aligarh News उत्तरप्रदेश By On Nov 2, 2024 यह भी पढ़ें Citing US court Pegasus verdict, Congress asks SC to reopen… Dec 22, 2024 Theft Of Revenue Under The Guise Of Temporary Liquor License… Jul 2, 2024 {“_id”:”672548a0307708d8720709d5″,”slug”:”30-shops-of-firecrackers-were-set-up-on-three-licenses-in-gonda-sdm-police-got-them-closed-aligarh-news-c-2-1-gur1003-522459-2024-11-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Aligarh News: गोंडा में तीन पर लाइसेंस, लगीं पटाखों की 30 दुकानें, एसडीएम-पुलिस ने बंद कराईं”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} एसडीएम और पुलिस ने अवैध रूप से ब्रिकी कर रहे दुकानदारों को अल्टीमेटम देकर वहां से बाहर किया, लेकिन पुलिस टीम के जाने के बाद दुकानें दोबारा से सज गईं। आतिशबाजी बाजार में पुलिस की छापेमारी के दौरान मौजूद दुकानदार – फोटो : संवाद विस्तार गोंडा-अलीगढ़ मार्ग स्थित लगसमा इंटर कॉलेज के समीप आतिशबाजी बाजार में पटाखा बिक्री के तीन लाइसेंस पर 30 दुकानें लग गईं। इसकी सूचना पर पर तहसील प्रशासन में खलबली मच गई। मौके पर पहुंचे एसडीएम और पुलिस ने अवैध रूप से ब्रिकी कर रहे दुकानदारों को अल्टीमेटम देकर वहां से बाहर किया, लेकिन पुलिस टीम के जाने के बाद दुकानें दोबारा से सज गईं। अवैध रूप से पटाखा बिक्री की सूचना पर एसडीएम इगलास शाश्वत त्रिपुरारी व कोतवाल सुनील तोमर पुलिस बल के साथ आतिशबाजी बाजार पहुंच गए। पुलिस को आता देख अवैध रूप से बिक्री कर रहे दुकानदारों में भगदड़ मच गई। दुकानदार और उनके सहयोगी सेल्समैन पटाखे लेकर वहां से भाग गए। एसडीएम ने बड़े दुकानदारों के आतिशबाजी बिक्री के लाइसेंस तलब किए। लाइसेंस नहीं दिखाने पर पुलिस प्रशासन ने कई दुकानदारों के करीब दस बड़े कर्टन जब्त कर थाने भेज दिए। एसडीएम ने कहा कि बिना लाइसेंस के पटाखा बिक्री न करें। वैध दुकानदार अपने पास आग बुझाने के संयंत्र उपलब्ध रखें। पुलिस- प्रशासन के जाने के एक घंटे बाद छोटे दुकानदार फिर वहां आ गए। देर शाम तक लोगों ने आतिशबाजी की जमकर खरीददारी की। Source link Like0 Dislike0 18150000cookie-check30 Shops Of Firecrackers Were Set Up On Three Licenses In Gonda – Aligarh Newsyes
Comments are closed.