33 वार्डों के 76 हजार मतदाता चुनेंगे शहर सरकार, बागी और निर्दलीय बिगाड़ सकते है बीजेपी-कांग्रेस का समीकरण
बालाघाट: नगरपालिका चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार पूरे शबाब पर देखने को मिल रहा है। बालाघाट शहर के 33 वार्डों के 76 हजार 333 मतदाता शहर सरकार चुनेंगे। बालाघाट शहर में 93 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 37709 पुरूष मतदाता है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 38622 है।33 वार्डों में बागी और निर्दलीय प्रत्याशी भाजपा और कांग्रेस का समीकरण बिगाड़ रहे है। 13 जुलाई को संपन्न होने जा रहे बालाघाट, कटंगी और लांजी नपा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है। वहीं दूसरी तरफ भाजपा अपने बागियों को मनाने में नाकाम ही साबित हुई है।कांग्रेस में उत्साह, भाजपा में मायूसीपंचायत चुनाव में बढ़त के बाद कांग्रेस में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है, जबकि भाजपा में मायूसी है। कांग्रेस संगठन के हर छोटे बड़े नेता गांव की सरकार के बाद अब शहर सरकार पर कब्जा करने की जुगत में लगे हुए है। वार्डों में कांग्रेस ने बैठकों का दौर शुरू कर दिया गया है, जबकि भाजपा अपनों से ही घिरी हुई नजर आ रही हैं। बालाघाट नपा में पिछले 20 साल से कांग्रेस सत्ता से बाहर है। पिछले दो दशक से यहां पर भाजपा सत्ता में रही है जबकि पूर्व में अनुभा मुंजारे नपा अध्यक्ष पर काबिज रही।जनता बोल रही- विकास ही बड़ा मुद्दानगरपालिका चुनाव में यक्ष सवाल शहर विकास ही सबसे बड़ा मुद्दा है। वार्ड वार मतदाता यहीं कह रहे है कि आखिर 15 साल में शहर का कौन सा विकास हुआ है। न तो वार्डों में सड़कें बनी है और ना ही नाली बन पाई है। ड्रेनेज सिस्टम के अभाव में बरसाती पानी घरों में भर रहा है। अधूरे निर्माण जनता को रास नहीं आ रहे है।कटंगी की स्थितिकटंगी नगर पंचायत में कुल 15 वार्डों में 13458 मतदाता है। इनमें 6593 पुरुष तो 6864 महिला मतदाता है। कुल 20 मतदान केंद्र बनाए गए है। कटंगी नगर पंचायत में कांग्रेस का कब्जा रहा है। वर्तमान में कांग्रेस सत्ता कायम रखने के लिए वार्ड वार प्रचार अभियान में जुटी हुई है, जबकि भाजपा से टिकट नहीं मिलने के कारण निर्दलीय अपना दम दिखा रहे हैं।आम आदमी पार्टी कर रहे चुनाव प्रचार।
Comments are closed.