
मनाली विंटर क्वीन के लिए 33 प्रतिभागियों ने किया कैटवाक
– फोटो : संवाद
विस्तार
राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवल का मुख्य आकर्षण विंटर क्वीन प्रतियोगिता के ऑडिशन शुरू हो गए हैं। शिमला और चंडीगढ़ में हुए ऑडिशन में 33 प्रतिभागी युवतियों ने भाग लिया। इसमें 16 ऑफ लाइन जबकि 17 प्रतिभागियों ने ऑनलाइन ऑडिशन दिए। शिमला में 12 जनवरी को पांच ऑफ लाइन और 11 ने ऑनलाइन ऑडिशन दिए थे। बुधवार को चंडीगढ़ में हुए ऑडिशन में युवतियों से कैटवाक करवाया गया। साथ ही व्यक्तिगत परिचय भी हुआ। ऑडिशन में 20 युवतियों का चयन किया जाएगा।

Comments are closed.