35 साल की हीरोइन ने बर्थडे पर दान की अपनी आंखें, अब तारीफों के बंधे पुल, लोग बोले- ये करने के लिए दम चाहिए

रिद्धिमा पंडित।
हर साल की तरह 25 जून को रिद्धिमा पंडित ने अपना जन्मदिन जरूर मनाया, लेकिन इस बार के जश्न में शोर-शराबे से ज्यादा शांति थी और चकाचौंध से ज्यादा एक गहरा संदेश था। इस साल उन्होंने खुद को एक बेहद खास तोहफा दिया और ये था अपनी आंखें दान करने का संकल्प। बचपन से एक रिद्धिमा पंडित की ख्वाहिश थी कुछ अलग करने की। वो कुछ ऐसा करना चाहती थीं जिससे दुनिया में किसी की जिंदगी रोशन हो सके और जब रिद्धिमा ने स्कूल में पहली बार अंगदान के बारे में सुना था तो उस छोटी सी लड़की के दिल में एक बीज बो उठा था, दूसरों की मदद करने का और खास तौर पर जिंदगी खत्म होने के बाद भी।
रिद्धिमा ने किया ये पोस्ट
अपने इस फैसले की जानकारी देने के लिए रिद्धिमा ने एक इस्टाग्राम पोस्ट भी साझा किया है, जिसके साथ उन्होंने अपनी कई तस्वीरें भी पोस्ट की हैं। उन्होंने इन तस्वीरों के साथ एक लंबा पोस्ट साझा किया था, जिसके कैप्शन में लिखा था, ‘मैंने जितने भी हस्ताक्षर किए हैं, उनमें से मुझे सबसे ज़्यादा गर्व मेरे अंग दाता कार्ड पर है। आज जब मैं एक साल और बड़ी हो गई हूं तो मैंने एक छोटा सा कदम उठाया है जो एक दिन किसी और की दुनिया को रोशन कर सकता है। मैंने अपनी आंखें दान करने का संकल्प लिया है। दृष्टि एक उपहार है और यह सोचना कि यह मेरे बाद भी जीवित रह सकता है, विनम्र और आशावान दोनों है। मेरा सच में मानना है कि अंग दान सिर्फ एक व्यक्तिगत पसंद नहीं है। यह एक जिम्मेदारी है जिसे हम सभी मनुष्य साझा करते हैं। अगर आपने कभी इस पर विचार किया है, तो इसे वह कदम उठाने का अपना संकेत मानें। किसी को फिर से सूर्योदय देखने का कारण बनें।’
यहां देखें पोस्ट
फैसले के पीछे कौन है इंस्पिरेशन?
रिद्धिमा पंडित ने हिंदुस्तान टाइम्स से बताया, ‘मैं हमेशा से समाज को कुछ लौटाना चाहती थी। मुझे लगता है कि ये मेरे लिए बेहद अर्थपूर्ण है कि मेरी आंखें किसी और की रोशनी बन सकें।’ हालांकि इस सपने को आकार देने की प्रेरणा उन्हें एक खास शख्स से मिली, ये कोई और नहीं बल्कि नीली आंखों वाली ऐश्वर्या राय बच्चन हैं। जब रिद्धिमा ने पढ़ा कि ऐश्वर्या ने भी अपनी आंखें दान करने का संकल्प लिया है तो बचपन की वो प्रेरणा एक संकल्प में बदल गई। उन्होंने कहा, ‘तब मैं बहुत छोटी थी, लेकिन मुझे याद है कि मैं कितनी प्रभावित हुई थी। आखिरकार मैंने भी औपचारिकताएं पूरी कर लीं और आज अपने जन्मदिन पर खुद से किया हुआ वादा निभाया।’ एक्ट्रेस का परिवार भी उनके इस फैसले पर गर्व महसूस कर रहा है।

Comments are closed.