35 साल पहले अग्निपथ के प्रीमियर में जब थिएटर गई पूरी कास्ट, बिग बी के साथ बस से पहुंची थीं जया बच्चन

अग्निपथ के प्रीमियर में इस अंदाज में पहुंचे थे बिग बी और जया बच्चन
1990 में रिलीज हुई अग्निपथ अमिताभ बच्चन के करियर की सबसे अहम फिल्म मानी जाती है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ नीलम कोठारी, मिथुन चक्रवर्ती, टीनू आनंद और डैनी डेंग्जोंग्पा जैसे कलाकार नजर आए थे। बॉक्स ऑफिस पर भले ही ये फिल्म सफलता हासिल नहीं कर सकी, लेकिन बाद में इसे क्लासिक कल्ट का दर्जा मिला। मुकुल आनंद के निर्देशन में बनी ‘अग्निपथ’ में अमिताभ बच्चन ने विजय दीनानाथ चौहान का किरदार निभाया था, जो क्राइम के खिलाफ आवाज उठाता है। इस बीच इस फिल्म के प्रीमियर का एक वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
कोलकाता के नंदन थिएटर में रखा गया था अग्निपथ का प्रीमियर
अग्निपथ का प्रीमियर उन दिनों कोलकाता के नंदन थिएटर में रखा गया था और इस इवेंट को आर्मी वेलफेयर वाइव्स को समर्पित किया गया था। अग्निपथ के प्रीमियर में इस फिल्म की पूरी स्टारकास्ट के साथ ही अमिताभ बच्चन की पत्नी और दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन भी शामिल हुई थीं। इस बीच इस फिल्म के प्रीमियर की कुछ झलकियां सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
अग्निपथ के प्रीमियर में बस से पहुंची थी फिल्म की पूरी स्टारकास्ट
1990 में रिलीज हुई अग्निपथ के प्रीमियर का वीडियो ‘लहरें टीवी’ ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जिसमें अग्निपथ की पूरी कास्ट को इवेंट वेन्यू पर बस से उतरते देखा जा सकता है। खास बात तो ये है कि अमिताभ बच्चन और जया बच्चन भी बस से ही अग्निपथ के प्रीमियर पर पहुंचे थे और साथ ही साथ मिथुन चक्रवर्ती भी। सूट-बूट में बिग बी और खूबसूरत साड़ी में जया बच्चन बस से उतरे और अग्निपथ के प्रीमियर में शामिल हुए।अमिताभ बच्चन और जया बच्चन सहित अग्निपथ की पूरी स्टारकास्ट को आर्मी बस से कोलकाता के नंदन थिएटर पहुंचे थे। इसके बाद थिएटर के अंदर पहुंचने के बाद बिग बी अपने फैंस का अभिनंदन करते भी दिखे।
जया बच्चन, अमिताभ बच्चन।
यश जौहर थे फिल्म के प्रोड्यूसर
बता दें, मुकुल आनंद के निर्देशन में बनी ‘अग्निपथ’ के लिए अमिताभ बच्चन को नेशनल अवॉर्ड भी मिला था। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ मिथुन चक्रवर्ती, नीलम कोठारी, डैनी डेंग्जोंग्पा, रोहिणी हट्टंगड़ी, टीनू आनंद और अर्चना पूरण सिंह जैसे कलाकार भी नजर आए थे। फिल्म में अपने सपोर्टिंग रोल के लिए मिथुन चक्रवर्ती को भी राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया था। इस फिल्म के प्रोड्यूसर यश जौहर थे। उन दिनों जब फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर सकी तो यश जौहर काफी निराश हो गए थे। ऐसे में 2012 में करण जौहर ने एक बार फिर ऋतिक रोशन, प्रियंका चोपड़ा और संजय दत्त के साथ ये फिल्म बनाई और इस बार फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए।

Comments are closed.