इंदौर: मंगलवार को प्रत्याशियों ने अपने-अपने दफ्तर से वकीलों को मोबाइल लगाकर वोट की गुहार लगाईइंदौर अभिभाषक संघ के चुनाव बुधवार को होंगे। सुबह साढ़े 10 बजे मतदान शुरू होगा जो शाम साढ़े 4 बजे तक चलेगा। 6 बजे से मतगणना शुरू होगी और रात तक नई कार्यकारिणी की तस्वीर साफ हो जाएगी। इधर, चुनाव प्रचार सोमवार शाम को खत्म हो गया।मंगलवार को प्रत्याशियों ने अपने-अपने दफ्तर से वकीलों को मोबाइल लगाकर वोट की गुहार लगाई। दावतों का दौर भी दोपहर से रात तक खूब चला। 3550 सदस्यों वाली संस्था पर काबिज होने के लिए प्रत्याशी तीन से चार बार एक-एक वकील की टेबल पर जाकर वोट की गुहार लगाते रहे।

Comments are closed.