मेरठ: यह फोटो सोमवार की मेरठ कमिश्नरी के बाहर की है। जहां तेज धूप रही।27 अगस्त तक वेस्ट यूपी के जिलों में बारिश के आसार नहीं है। माैसम विभाग के अनुसार इन पांच दिनों में लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने सिर्फ 26 अगस्त को हल्के छींटे पड़ने की संभावना जताई है।पिछले एक सप्ताह से मेरठ और आसपास के जिलों में बारिश नहीं होने से उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश नहीं होने से गेहूं, धान की फसल पर भी असर पड़ रहा है।सुबह से ही तेज धूप का सामनामौसम विभाग के अनुसार मेरठ, बुलंदशहर, गाजियाबाद, नोएडा, हापुड़, बागपत में सुबह से ही तेज धूप का सामना करना पड़ेगा। गर्मी से राहत के आसार नहीं है। 23 अगस्त से 27 अगस्त तक दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहेगा। दिन में कुछ स्थानों पर आसमान में हल्के बादल भी छाये रहेंगे। उसके बाद भी गर्मी का सामना करना पड़ेगा। लगातार तापमान में बढ़ोतरी के चलते लोगों को अभी बारिश का इंतजार करना होगा।अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया गयाअगस्त माह में आखिरी सप्ताह बचा है। लेकिन अभी गर्मी से राहत नहीं है। सोमवार को मेरठ में मौसम कार्यालय पर अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री दर्ज किया गया।मेरठ में स्टेडियम रोड की यह फोटो है।भारतीय कृषि प्रणाली अनुसंधान संस्थान मोदीपुरम के मौसम वैज्ञानिक डॉ एम शमीम ने बताया कि इस सप्ताह गर्मी का सामना करना पड़ेगा। 27 अगस्त तक बारिश नहीं है। गर्मी और उमस का असर अभी ऐसे ही बना रहेगा।फसलों को भी पहुंच रहा नुकसानप्रधान कृषि वैज्ञानिक डॉ रितेश शर्मा का कहना है की इस समय धान की फसल को पानी की जरूरत है। तापमान भी अधिक है। बारिश नहीं होने के चलते धान और गन्ने की फसल में सिंचाई की आवश्यकता है। बारिश नहीं होने के चलते सिंचाई की पर्याप्त पूर्ति नहीं होती। अधिक तापमान सब्जियों और धान की फसल के लिए नुकसान पहुंचा सकता है।

Comments are closed.