झालावाड़: जिला रसद विभाग ने सरकारी कर्मचारियों से 27 रुपए किलो की दर से वसूली करने के लिए नोटिस जारी किए हैं।झालावाड़ जिले में खाद्य सुरक्षा योजना में सरकारी कर्मचारी गरीबों के हिस्से का राशन का गेहूं डकार रहे हैं। रसद विभाग ने जब राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना (आरजीएचएस) के डाटा से खाद्य सुरक्षा सूची का सत्यापन कराया तो यह फर्जीवाड़ा सामने आया है। झालावाड़ जिले में रसद विभाग ने 360 सरकारी कर्मचारियों को चिन्हित किया है। रसद विभाग ने गरीबों के हिस्से का गेहूं डकारने वाले इन कर्मचारियों से वसूली के लिए नोटिस दिया है।रसद विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि विभाग को 360 कर्मचारियों की लिस्ट मिली है, जो राज्य कर्मचारी होने के बावजूद भी खाद्य सुरक्षा योजना में गेहूं ले रहे थे। इन कर्मचारियों ने 1 से 2 रुपए किलो तक गेहूं राशन डीलर से लिया था। अब जिला रसद विभाग ने इन कर्मचारियों से 27 रुपए किलो की दर से वसूली करने के लिए नोटिस जारी किए हैं। इसके अलावा जुर्माना और ट्रांसपोर्ट का खर्चा जोड़े जाने का भी प्रावधान है। ऐसे में यह राशि ज्यादा भी बढ़ाई जा सकती है।

Comments are closed.