38 साल बाद न्याय, 1984 के कानपुर सिख नरसंहार मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार : मनजिंदर सिंह सिरसा
– हम यह सुनिश्चित करेंगे कि कानपुर सिख हत्याकांड के हर अपराधी को सजा मिले
नई दिल्ली: भाजपा सिख नेता और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा है कि 1984 के कानपुर सिख नरसंहार मामले में 38 साल बाद न्याय मिला है और एक मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। सरदार सिरसा ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि ये गिरफ्तारियां कानपुर के निराला नगर में सिखों की हत्या के सिलसिले में की गई हैं।
उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों में सैफुल्ला खान, योगेंद्र सिंह उर्फ बच्चन, विजय नारायण उपर बप्पन और अब्दुल रहमान सिरफ लम्बू शामिल हैं।
उन्होंने आगे कहा कि 2019 में उस समय दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी ने गृह मंत्री अमित शाह से संपर्क किया था और कानपुर सिख हत्याकांड की जांच के लिए नई एसआईटी का गठन किया गया था और अब यह निष्कर्ष निकला है कि 38 साल बाद 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। सरदार सिरसा ने कहा कि वह यह सुनिश्चित करेंगे कि कानपुर सिख नरसंहार के अन्य दोषीयों को सजा दी जाए। उन्होंने इस मामले में कार्रवाई करने के लिए गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया।

Comments are closed.