399 दिन के FD पर 7.25% रिटर्न, इस सरकारी बैंक ने किया ब्याज दरों में संशोधन, नए इंटरेस्ट रेट प्रभावी, यहाँ जानें डिटेल
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज दरों (Bank FD Interest Rates) में बदलाव किया है। 3 करोड़ रुपये से कम के एफडी के लिए नए इंटरेस्ट रेट लागू हो चुके हैं। पब्लिक सेक्टर का यह बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 0.50% और सुपर सीनियर सिटीजंस को 0.75% अतिरिक्त ब्याज ऑफर कर रहा है।
7 दिन से लेकर 10 साल के टेन्योर पर बैंक सामान्य नागरिकों को कम से कम 3.25% और अधिकतम 7.15% रिटर्न ऑफर कर रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को 3.75% से लेकर 7.65% इंटरेस्ट दे रहा है। बता दें बैंक समय-समय पर ब्याज दरों में संशोधन करते हैं। रेपो रेट में कटौती के बाद कई बैंकों ने एफडी के इंटरेस्ट रेट में बदलाव किया। इस लिस्ट में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया भी शामिल हो चुका है।
इतने दिन के एफडी पर मिलेगा सबसे ज्यादा ब्याज
बैंक सबसे ज्यादा रिटर्न 456 दिन के टेन्योर पर दे रहा है। सामान्य नागरिकों को 7.15% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.65% रिटर्न मिल रहा है। बाकी सभी टेन्योर के लिए ब्याज दर 7% से कम है। 400 दिन के टेन्योर पर 6.90% इंटरेस्ट मिल रहा है। एक साल के निवेश पर बैंक सामान्य नागरिकों को 6.75% और वरिष्ठ नागरिकों 7.25% ब्याज ऑफर कर रहा है।
टेन्योर के हिसाब से एफडी के लिए ब्याज दरें
- 7 से 14 दिन- 3.50%
- 15 दिन से 30 दिन- 3.50%
- 46 दिन से 90 दिन- 4.50%
- 91 दिन से 120 दिन- 4.80%
- 121 से 180 दिन- 5%
- 181 दिन से लेकर 1 साल से कम- 6.25%
- 1 साल- 6.75%
- 1 साल से अधिक और 398 दिन तक- 6.75%
- 399 दिन- 6.75%
- 400 दिन- 6.90%
- 401 दिन से लेकर 455 दिन- 6.60%
- 456 दिन- 7.15%
- 457 दिन से लेकर 2 साल तक- 6.60%
- 2 साल से अधिक और 996 दिन- 6.60%
- 997 दिन- 6.40%
- 998 दिन से लेकर 3 साल से कम- 6.60%
- 3 साल- 6.70%
- 3 साल से अधिक और 5 साल तक- 6.50%
- 5 साल से अधिक और 10 साल तक- 6.50%
सेविंग्स अकाउंट के लिए इंटरेस्ट रेट
बैंक ने सेविंग्स अकाउंट के ब्याज दरों में कोई बदलाव किया है। 50 लाख रुपये की राशि के लिए 2.75% रिटर्न मिल रहा है। 50 लाख रुपये से अधिक से लेकर 100 करोड़ रुपये 2.90% ब्याज मिल रहा है। 100 करोड़ रुपये से अधिक 500 करोड़ रुपये के लिए 3.10%, 500 करोड़ रुपये से लेकर 1000 करोड़ रुपये की जमाराशि के लिए 3.40%, 1000 करोड़ रुपये से लेकर 1500 करोड़ रुपये के लिए 4.10%, 1500 करोड़ रुपये से अधिक और 2000 करोड़ रुपये के लिए 4.15% और 2000 करोड़ रुपये से अधिक के लिए 4.20% ब्याज मिल रहा है।
