भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में थाना प्रभारियों का तबादला किया गया है. तीन थानों के टीआई को इधर से उधर किया गया है. अशोक सिंह परिहार को गोविंदपुरा, महेंद्र सिंह चौहान को निशातपुरा और जहीर खान को शाहजहानाबाद थाने भेजा गया है.
इसके अलावा कार्यवाहन निरीक्षक अंजना धुर्वे को महिला थाने में पदस्थ किया गया है. कार्यवाहन निरीक्षक थाना प्रभारी अजिता नायर को अस्वस्थ होने के कारण पुलिस आयुक्त भोपाल भेज दिया गया है. जिनकी पदस्थापना रक्षित केंद्र भोपाल है.
Comments are closed.