अभिनेता सोनू सूद ने एक बार फिर साबित किया है कि वो गरीबों को मसीहा हैं। पिछले दिनों बिहार के नवादा जिले के एक गरीब परिवार में चार हाथ और चार पैर वाली बच्ची चौमुखी का वीडियो वायरल हुआ। सरकार में किसी ने बच्ची या उसके परिवार की मदद नहीं की। मदद का हाथ बढ़ाया सोनू सूद ने। सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर बताया कि बच्ची का इलाज शुरू हो चुका है। सोनू सूद की मदद से करीब सात घंटे के ऑपरेशन के बाद चौमुखी के अतिरिक्त हाथ और पैर हटा दिए गए हैं। किरण अस्पताल के डॉक्टरों ने करीब 7 घंटों के ऑपरेशन के बाद चौमुखी के अतिरिक्त हाथ और पैर हटाकर उसे नई जिंदगी दी।
सोशल मीडिया के जरिए सोनू सूद को चौमुखी के बारे में पता चला तो उन्होंने चौमुखी का ऑपरेशन कराने का फैसला किया। चौमुखी और उसके परिवार को सोनू सूद ने मुंबई बुलाया जहां उन्होंने चौमुखी और उनके परिवार से मुलाकात की। इसके बाद चौमुखी को ऑपरेशन के लिए सूरत भेजा गया जहां उसका सफल ऑपरेशन हो चुका है और अब वो सामान्य बच्ची है।
Comments are closed.