4 महीने पहले बच्चे ने की थी मारपीट, बदले की भावना से आरोपी ने भी पीटा, वीडियो वायरल होने पर गिरफ्तार
रीवा: सिटी कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी को पकड़ारीवा शहर के गुढ़ चौराहा स्थित एक निजी स्कूल के छात्र की बेल्ट से पिटाई का वीडियो सामने आया है। सूत्रों की मानें तो 4 महीने पहले बच्चे ने किसी के साथ मारपीट की थी। ऐसे में मौका पाते ही दूसरे गुट ने बदले की भावना से बीते दिन आरोपी को अकेला पाकर जमकर पिटाई कर दी। इसी बीच किसी साथी ने मोबाइल में वीडियो को रिकॉर्ड कर लिया।दूसरे दिन शाम को अपनी धमक दिखाने के लिए आरोपियों ने वीडिया को सोशल मीडिया ग्रुपों में डाल दिया। क्रूरता पूर्ण वीडियो वायरल होने पर सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपियों को चिहिन्त किया। दावा है कि बाइन नंबर के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।ये है मामलापुलिस की मानें तो 20 जुलाई की दोपहर बिछिया स्थित बेलौहन टोला का रहने वाला छात्र स्कूल से लौट रहा था। तभी कुछ आरोपियों ने छात्र को पकड़कर चिरहुला कॉलोनी स्थित एक निर्माणाधीन भवन पर ले गए। जहां एक आरोपी ने बेल्ट उतारकर छात्र को जमकर पीटा था।यही वीडियों 22 जुलाई को कई सोशल मीडिया ग्रुपों में वायरल हुआ। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी पक्ष ने कहा है कि छात्र ने चार महीने पहले ने उसके साथ मारपीट की थी। काफी समय बाद अकेला दिख गया। ऐसे में हम लोगों ने भी पीट दिया।

Comments are closed.