बिलासपुर: बच्चियों को न्याय दिलाने आगें आईं थीं महिलाएं।छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में दो मासूम बच्चियों के साथ रेप करने वाले पिता के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। करीब 15 दिन पुराने इस केस में पुलिस अफसर पहले मेडिकल रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं होने का दावा करते रहे। जब स्वयं सेवी संठगन और महिलाएं आगे आईं, तब हरकत में आई पुलिस ने CWC में बच्चियों के बयान के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। मामला चकरभाठा थाना क्षेत्र का है।चकरभाठा थाना क्षेत्र की 4 और 6 साल की दो बच्चियां आंगनबाड़ी केंद्र पढ़ने जाती थीं, जहां आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने उनकी स्थिति देखकर बातचीत की। सेंटर में बच्चियां गुमशुम रहती थीं। धीरे-धीरे बातचीत करने पर बच्चियों ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को आपबीती बताईं।बच्चियों ने उन्हें बताया कि उनकी मां उन्हें छोड़कर चली गई हैं। वहीं, अकेली पाकर पिता उनके साथ गलत काम करते हैं। यह मामला 30 सितंबर को सामने आया था। इसके बाद बच्चियों की काउंसलिंग कराई गई। उनका मेडिकल भी कराया गया। लेकिन, जांच में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं होने की बात कही गई।10 दिन बाद भी कार्रवाई नहीं हुई तो दी आंदोलन की चेतावनीइस केस को दबाने पुलिस पर आरोप लगे। वहीं, केस उजागर करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को धमकी दी जाने लगी। तब गुरु घासीदास सेवादार संघ (GSS) ने बच्ची को न्याय दिलाने आंदोलन करने की चेतावनी दी। वहीं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ महिलाएं भी आगें आईं। उन्होंने इस केस की शिकायत IG रतनलाल डांगी और महिला बाल विकास विभाग से की।अब पुलिस बोली- CWC की रिपोर्ट पर दर्ज किया केस, पिता गिरफ्तारइधर, चकरभाठा TI भारती मरकाम ने बताया कि इस केस में चाइल्ड वेलफेयर कमेटी से रिपोर्ट मांगी गई थी। बच्चियों ने कमेटी के सामने पिता के रेप करने के संबंध में बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पाक्सो एक्ट में रेप करने के लिए मेडिकल रिपोर्ट में पुष्टि होना जरूरी नहीं है। सिर्फ बयान के आधार पर ही पुलिस केस दर्ज कर सकती है। यही वजह कि पुलिस ने CWC की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

Comments are closed.