फरीदाबाद: प्रमुख चौराहों पर जाम से जूझते रहे वाहन चालक, एनआईटी की कॉलाेनियों का बुरा हाल।डीसी रेजीडेंस को जाने वाली सड़क पर दो से तीन फुट तक जमा रहा पानी, आवाजाही लगभग हो गयी थी बंदमानसून की पहली बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत तो दिला दी लेकिन परेशानी भी पैदा कर दी। सुबह 8 से शाम पांच बजे तक रुक रूक कर हुई 40.75 मिलीमीटर बारिश से पूरा शहर जलमग्न हो गया। सभी प्रमुख चौक चौराहे, सड़कें कॉलोनियों व गलियां तालाब में तब्दील हो गए थे। नालों और नालियों की सफाई पर खर्च किए गए डेढ़ करोड़ से अधिक की राशि पहली बारिश में ही बह गए।निगम मुख्यालय के सामने बना नाला ही ओवरफ्लो होकर सड़क पर बह रहा था। इससे कई स्थानों पर जाम की स्थिति बनी रही। सबसे अधिक बुरा हाल एनआईटी और बड़खल इलाके का रहा। यहां की अधिकांश कॉलोनियों में पानी जमा हो गया था। ऐसे में लोगों को आने जाने में परेशानी हुई। हालांकि नगर निगम सभी डिस्पोजलों पर पंप लगाकर पानी निकालने का प्रयास करते रहे लेकिन शहरवासियों को जल्दी राहत नहीं मिल पाई। बाटा चौक, डीसी आवास रोड समेत अन्य कई महत्वपूर्ण सड़कों पर देरशाम तक जलमग्न रहा।डीसी आवास वाली रोड पर भरा पानीइन स्थानों पर रही जलभराव की स्थिति गुरुवार सुबह हुई बारिश में निगम के दावे पानी में बह गए। सड़कों पर जलभराव होने से शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। नेशनल हाईवे पर बल्लभगढ़ से गुडईयर चौक, गुडईयर चौक से बाटा चौक, अजरौंद चौक, सेक्टर-7-8 चौक और बल्लगढ़ चौक, सेक्टर-22, 23, सेक्टर-15ए में देखने को मिली। इसके अलावा सेक्टर-7-8, 9-10, 10-11 की डिवाइडिंग सड़क, सेक्टर-16 के विश्राम गृह वाली सड़क, सेक्टर-11 व 12 की सड़क, सेक्टर, छह, सात, आठ, नौ, 15, 16, 17, 18, 19, 21, 22, 23, 28, 29, 30, 31 व 37 की मुख्य सड़कें, बीके-हार्डवेयर चौक, रेलवे रोड, सेक्टर-7 और 9 की हुडा मार्केट, सेक्टर-9 व 10 के डिवाइडिंग रोड, बल्लभगढ़ बस अड्डा पानी से भरे रहे।डेढ़ करोड़ खर्च कर कराई थी नालों की सफाईचार महीने तक अभियान चलाकर बारिश से पहले इंजीनियरिंग विभाग से नाले व नालों की सफाई कराई थी। इस पर करीब डेढ़ से दो करोड़ रुपए भी खर्च किए गए, लेकिन गुरुवार को हुई ही बारिश ने निगम इंजीनियरों की इंजीनियरिंग फेल कर दी। न्यूटाउन रेलवे स्टेशन रोड और डीसी आवास रोड पर घुटनों तक पानी भरा हुआ था। इसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ा।एनएचपीसी अंडरपास में पानी भरने से लोगों का हाईवे से संपर्क टूटानगर निगम ने बनाए कंट्रोल रूमनगर निगम ने जलभराव व सीवर लाइन/ नाला आदि के ओवरफ्लो की समस्या को लेकर कंट्रोल रूम बनाया है। शहरवासी कंट्रोल रूम में फोनकर पर संपर्क कर सकते है। निगम कमिश्नर यशपाल यादव ने बताया कि किसी प्रकार की आपातकाल स्थिति से निपटने के लिए अधिकारियों की टीमें तैनात की गई है। कंट्रोल रूम को 24 घंटे संचालित किया जाएगा। कंट्रोल रूम के लिए टेलीफोन नंबर 0129-241649, 2418224, 2411664 जारी किया है। आमजन इन्हीं नंबरों पर शिकायत दर्ज करवा सकती है। इसके अलावा आयुक्त के निजी सचिव के कार्यलय में फोन नं 0129-2416464 पर वार्ड न0 1 से 7, अतिरिक्त आयुक्त कार्यलय में फोन न0 0129-2411914 पर वार्ड न0 8 से 14, अतिरिक्त निगम आयुक्त कार्यलय में फोन न0 0129-2425525 पर वार्ड न0 15 से 21, संयुक्त आयुक्त कार्यलय में फोन न0 0129-2411946 पर वार्ड न0 22 से 28, स्वास्थ्य अधिकारी कार्यलय में फोन न0 0129- 2420095 पर वार्ड नं 29 से 35 तथा आयुक्त कैम्प आफिस कार्यालय में फोन न0 0129-2416565 पर वार्ड न0 36 से 40 के क्षेत्रों के लोग संपर्क कर सकते हैं।बारिश इनपुट:इलाका बारिश मिमी.फरीदाबाद 65 मिमी.तिगांव 30 मिमी.बल्लभगढ़ 35 मिमी.मोहना 32 मिमी.दयालपुर 31 मिमी.बड़खल 69 मिमी.धौज 19 मिमी.गोंछी 45 मिमी.

Comments are closed.